IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लीग का 18वां सीजन है. आईपीएल को बल्लेबाजों की लीग माना जाता है लेकिन 17 सीजन में गेंदबाजों का भी प्रदर्शन शानदार रहा है. 3 ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने 2-2 बार पर्पल कैप का खिताब जीता है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. इन गेंदबाजों में 2 आईपीएल 2025 में भी अपना जलाव दिखाते नजर आएंगे. बता दें कि सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप का खिताब मिलता है. आईए जानते हैं कि वे कौन से 3 गेंदबाज हैं.
ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो ऐसे पहले गेंदबाज थे जिन्होंने आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप का खिताब जीता था. ब्रावो ने सीएसके के लिए 2013 और 2015 में ये खिताब जीता था. ब्रावो अब आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं और अगले सीजन में केकेआर के मेंटर के रुप में दिखेंगे. ब्रावो ने 2008 से 2022 के बीच 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं.
भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने पर्पल कैप का खिताब जीता था. भुवनेश्वर ने 2016 और 2017 में एसआरएच का हिस्सा रहते हुए पर्पल कैप जीता था. भुवी 2014 से एसआरएच का हिस्सा थे 2025 में वे आरसीबी के लिए खेलते दिखेंगे. भुवी ने 176 मैच में 2 बार 5 विकेट लेते हुए कुल 181 विकेट लिए हैं.
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 2 बार पर्पल कैप का खिताब जीता है. हर्षल ने 2021 में आरसीबी और 2024 में पंजाब का हिस्सा रहते हुए पर्पल कैप जीता था. 2025 में वे एसआरएच के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. हर्षल ने 106 मैच में 135 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL: पिछले 17 सीजन में कई बार चैंपियन बनी ये टीम, लेकिन किसी गेंदबाज ने नहीं जीता है पर्पल कैप का खिताब
ये भी पढ़ें- Inzamam-ul-Haq: इंजमाम-उल-हक ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, BCCI के खिलाफ क्या बोले पूर्व पाकिस्तान कप्तान?
ये भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: होली के रंग में रंगे सचिन तेंदुलकर, पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसे, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'बधाई हो बापू', दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल को केएल राहुल ने दी शुभकामना