IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारी में दिल्ली कैपिटल्स मजबूती से जुटी हुई है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को मेंटर बनाने के बाद डीसी ने 14 मार्च को अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया. तैयारी के लिए डीसी का कैंप लग चुका है और स्कवॉड में शामिल खिलाड़ी इसे ज्वाइन कर रहे हैं. करुण नायर के कैंप ज्वाइन करने का जो वीडियो आया है वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
करुण नायर को मिला ग्रैंड वेलकम
दिल्ली कैपिटल्स कैंप ज्वाइन करने वाले करुण नायर को जैसा वेलकम दिल्ली कैपिटल्स ने दिया है वैसी पोस्ट तो टीम के कप्तान अक्षर पटेल और दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल के लिए भी नहीं आई है. वायरल हो रहे वीडियो में करुण अपने बल्ले से के साथ जब कैंप में प्रवेश करते हैं तो वहां पहले से खड़े फैंस उनका स्वागत सैल्यूट करते हुए करते हैं. फिर नायर सबका अभिवादन करते हैं. इसके बाद करुण अपना बल्ला घुमाते हैं. उससे निकलने वाली बिजली मानो ये बता रही है कि वे इस सीजन धमाल मचाने को तैयार हैं. डीसी भी यही उम्मीद कर रही होगी कि करुण अपने घरेलू क्रिकेट वाले प्रदर्शन को दुहराएं.
टीम के कप्तान रह चुके हैं करुण
करुण नायर लंबे समय से टीम के साथ जुड़े रहे हैं. मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें डीसी ने रिलीज कर दिया था लेकिन फिर खरीद लिया. करुण टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. करुण ने 2017 में टीम की कप्तानी की थी लेकिन इसके बाद उनके अंतरराष्ट्रीय और घरेलू करियर में जोरदार गिरावट देखी गई. 2024 उनके लिए बेहद यादगार रहा है और डीसी उनसे वैसी ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. करुण IPL के 76 मैचों में 10 अर्धशतक लगाते हुए 1496 रन बना चुके हैं.
घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
नायर ने 2024-25 में घरेलू क्रिकेट की सभी बड़ी प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन करते हुए खुद को एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम के लिए मजबूत दावा पेश किया है. करुण विजय हजारे ट्रॉफी में शीर्ष स्कोरर रहे थे और 779 रन बनाए थे. रणजी ट्रॉफी में करुण चौथे शीर्ष स्कोरर रहे और 9 मैच में 863 रन बनाए. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मैच में उन्होंने 255 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Varun Chakaravarthy: इंटरेस्ट है फिर क्यों टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते वरुण चक्रवर्ती, खुद बताई वजह
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया
ये भी पढ़ें- Varun Chakaravarthy: 'भारत मत आना', चैंपियंस ट्रॉफी में यादगार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को मिली थी धमकी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में इन 3 गेंदबाजों ने 2-2 बार जीते हैं पर्पल कैप, इस बार सिर्फ 2 एक्शन में दिखेंगे