IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एसआरएच ने जिस तरह के खेल का प्रदर्शन किया था उसने करोड़ों क्रिकेट फैंस को रोमांचित किया था. टीम धुआंधार खेल की बदौलत फाइनल में पहुंची थी. जिस खिलाड़ियों के दम पर टीम ने ये सफर तय किया था उन्हें आगामी सीजन के लिए भी बरकरार रखा है. इसी में एक ऑलराउंडर जो लंबे समय से इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर था वो भी अब अपना जलवा बिखेरने को तैयार है.
यो यो टेस्ट में पास हुआ ऑलराउंडर
एसआरएच के ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी इंजरी की वजह से जनवरी से ही क्रिकेट से दूर थे. रिकवरी के लिए वे बेंगलुरु स्थित एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे थे. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतिश ने फिटनेस की उच्चा क्षमता वाली यो यो टेस्ट पास कर ली है. उन्हें फिजियो ने खेलने की मंजूरी दे दी है. इसलिए वे अब सीजन की शुरुआत से ही एसआरएच से जुड़ने को तैयार हैं.
टीम ने किया था रिटेन
नीतिश कुमार रेड्डी ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और कई मैच टीम को अकेले दम जिताते हुए कप्तान पैट कमिंस का भरोसा जीता था. यही वजह थी कि एसआरएच ने इस युवा ऑलराउंडर मेगा ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर लिया था. नीतिश सिर्फ 21 साल के हैं. इसलिए टीम उनमें अपना भविष्य देख रही है.
ऐसा रहा प्रदर्शन
2024 में नीतिश ने 13 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 142.92 की स्ट्राइक रेट और 33.67 की औसत से 303 रन बनाए थे. इसके अलावा 3 विकेट भी झटके थे. इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की टी 20 और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट सीरीज में मौका मिला था. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में शतक लगाकर उन्होंने ये साबित कर दिया था कि एसआरएच और भारतीय टीम उन पर जो भरोसा दिखा रही है वो बिल्कुल सही है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कप्तान अक्षर या केएल राहुल नहीं, करुण नायर निकले दिल्ली कैपिटल्स के सबसे बड़े हीरो, ग्रैंड वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ये भी पढ़ें- Varun Chakaravarthy: इंटरेस्ट है फिर क्यों टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते वरुण चक्रवर्ती, खुद बताई वजह
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस खत्म हो गया
ये भी पढ़ें- Varun Chakaravarthy: 'भारत मत आना', चैंपियंस ट्रॉफी में यादगार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को मिली थी धमकी