/newsnation/media/media_files/2025/04/03/Hac2lxf9dQZSSq6ONf3E.jpg)
virat kohli can surpass babar azam Photograph: (Source- ANI)
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहले मैच में फिफ्टी लगाकर आईपीएल 2025 की शुरुआत की थी. लेकिन, इसके बाद से कोहली के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई है. मगर, अब आईपीएल में कोहली के पास एक बड़े रिकॉर्ड में बाबर आजम को पीछे छोड़ने का मौका है.
विराट को बाबर को पीछे छोड़ने के लिए लगाने होंगे 14 चौके
विराट कोहली मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड ना बनाएं, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. अब विराट के सामने पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम का एक रिकॉर्ड है, जिसे कोहली आईपीएल में आसानी से तोड़कर आगे निकल सकते हैं. हम बात कर रहे हैं टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने की. विराट ने अब तक कुल 401 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1151 चौके लगाए हैं. जबकि बाबर ने 310 टी-20 मैचों में 1163 चौके लगाए हैं.
ऐसे में अब विराट को यदि बाबर आजम को पीछे छोड़ना है, तो उन्हें आईपीएल के दौरान 13 चौके लगाने होंगे. हालांकि, 13 चौके लगाने के बाद विराट बाबर से आगे निकलकर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ जाएंगे.
टॉप-3 में नहीं भारतीय खिलाड़ी का नाम
टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड एलेक्स हेल्स के नाम पर दर्ज है. इस खिलाड़ी ने अब तक 494 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 1491 चौके लगाए हैं. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का नाम आता है, जिन्होंने 1306 चौके लगाए हैं. तीसरे नंबर पर जेम्स विन्स हैं, जिन्होंने 419 मैचों में 1299 चौके लगाए हैं.
विराट के पास है मौका
विराट कोहली ने अब तक IPL 2025 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें 59*, 31, 7 रन बनाए हैं. भले ही कोहली 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले एक मैच में 14 चौके ना लगा पाएं, लेकिन अगले 3-4 मैच में टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में बाबर आजम से आगे निकल सकते हैं. आपको बता दें, विराट ने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, जहां उन्होंने 255 मैचों में 712 चौके लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: रिंकू सिंह ने लगाया अनोखा अर्धशतक, मैदान पर उतरने से पहले ही किया कारनामा
ये भी पढ़ें:IPL 2025: किसी को याद है, रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल में कब आई थी पिछली फिफ्टी?
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, 16 मैचों में बनाएं हैं इतने रन