UPW vs DC WPL 2025: किरण का तूफानी अर्धशतक, यूपी दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा 167 रन का लक्ष्य

Kiran Navgire UPW vs DC WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के छठे मैच में यूपी वॉरियर्ज ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए रन का लक्ष्य दिया है. यूपी के लिए किरण नवगिरे ने तूफानी अर्धशतक लगाया.

Kiran Navgire UPW vs DC WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के छठे मैच में यूपी वॉरियर्ज ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए रन का लक्ष्य दिया है. यूपी के लिए किरण नवगिरे ने तूफानी अर्धशतक लगाया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Kiran Navgire  UPW vs DC WPL 2025

Kiran Navgire, UPW vs DC, WPL 2025 (Image-X)

UPW vs DC WPL 2025:  यूपी वॉरियर्ज और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विमेंस प्रीमियर 2025 का छठा मैच वड़ोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. यूपी ने किरण नागविरे की बल्लेबाजी के दम पर डीसी को सम्मानजनक लक्ष्य दिया है. 

Advertisment

किरण का तूफानी अर्धशतक 

यूपी के लिए पारी की शुरुआत करने आई किरण नवगिरे ने बेहतरीन और तूफानी अर्धशतक लगाया. किरण ने महज 27 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 51 रन की पारी खेली. किरण की इस तूफानी पारी की बदौलत ही यूपी दिल्ली को एक बड़ा लक्ष्य दे पाई. 

श्वेता और हेनरी की शानदार बल्लेबाजी

किरन नवगिरे के अलावा यूपी के लिए श्वेता सेहरावत और चिनले हेनरी ने भी बेहतरीन पारी खेली.  श्वेता ने 33 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के लगाते हुए 37 रन बनाए नहीं हेनरी ने सिर्फ 15 गेंद में 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 33 रन की पारी खेली. यूपी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए.

शिखा पांडे रही महंगी

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिखा पांडे सबसे महंगी गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3 ओवर में 43 रन लुटाए लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. एनाबेल सदरलैंड सबसे किफायती और सफल गेंदबाज रही. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. मारिजेन कैप, जेस जोनासेन, अरुंधति रॉय और मिनू मनी को 1-1 विकेट मिले. दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है. इसलिए 167 रन का लक्ष्य टीम के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए. अब देखना ये होगा कि यूपी गेंदबाजी कैसी करती है और क्या 166 के स्कोर को डिफेंड कर पाती है या नहीं. 

ये भी पढ़ें-  Babar Azam: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को पसंद करते हैं आर अश्विन

ये भी पढ़ें-  PAK vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के दौरान हुआ कुछ ऐसा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उड़ा दिया PCB का मजाक

ये भी पढ़ें-  Pak vs NZ: विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में जड़ा शतक, बनाया ये खास रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  PAK vs NZ: पाकिस्तान के लिए बोझ बने शाहीन और हारिस रऊफ, दोनों हाथों से जमकर लुटाए रन, बढ़ी टीम की मुश्किल

upw vs dc up warriorz vs delhi capitals Kiran Navgire WPL 2025
      
Advertisment