Pak vs NZ: विल यंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में जड़ा शतक, बनाया ये खास रिकॉर्ड

PAK vs NZ के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में विल यंग ने शानदार शतक जड़ दिया. इस पारी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. आइए जानें क्या है रिकॅार्ड.

PAK vs NZ के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में विल यंग ने शानदार शतक जड़ दिया. इस पारी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. आइए जानें क्या है रिकॅार्ड.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
PAK vs NZ Young become the first batsman to score a century in Champions Trophy 2025

Photograph: (Social Media)

PAK vs NZ, ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने इस मैच में टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ा और अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया. यंग ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 107 गेंदों में 107 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में यंग के बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला.  इसके साथ ही यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

Advertisment

न्यूजीलैंड की शुरुआत नहीं रही अच्छी

टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. हालांकि, उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर्स ने 39 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद डेवोन कॉनवे (10) और कप्तान केन विलियमसन (1) जल्दी आउट हो गए. डैरिल मिचेल भी केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 73 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे, और न्यूजीलैंड को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी.

विल यंग ने संभाला मोर्चा

इस मुश्किल समय में विल यंग ने जिम्मेदारी संभाली और टॉम लैथम के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में ले गए. यंग ने अपनी पारी में खूबसूरत शॉट्स खेले और पाकिस्तानी गेंदबाजों को चुनौती दी. उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रन बनाए. हालांकि, उन्हें दो बार रन आउट होने से बचने के लिए किस्मत का साथ मिला, लेकिन उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. 38वें ओवर में नसीम शाह ने उन्हें आउट किया, लेकिन तब तक यंग ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था.

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए चौथा शतक

विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले क्रिस केर्न्स, नाथन एस्टल और केन विलियमसन ने यह उपलब्धि हासिल की थी. यंग ने इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर भी शामिल

ये भी पढ़ें-   Most Catches: कौन है भारत का सबसे ज्यादा कैच लेने वाला क्रिकेटर?

ये भी पढ़ें-  ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

PAK Vs NZ will young PAK vs NZ Champions Trophy 2025
      
Advertisment