Babar Azam: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को पसंद करते हैं आर अश्विन

Babar Azam: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने पाकिस्तान टीम के अपने पसंदीदा बल्लेबाज का नाम बताया है और ये नाम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नहीं है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
not Babar Azam or Mohammad Rizwan R Ashwin likes Salman Ali Agha in Pakistan batting line up

Babar Azam: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं, पाकिस्तान के इस बल्लेबाज को पसंद करते हैं आर अश्विन (Image-X)

Babar Azam: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन क्रिकेट की गतिविधियों में पूरी तरह से सक्रिय हैं. अश्विन सोशल मीडिया पर क्रिकेट को लेकर दिए अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर बयान दिया है जो काफी चर्चा में है.

Advertisment

बाबर और रिजवान नहीं पसंदीदा बल्लेबाज

आर अश्विन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा टीम में अपने पसंदीदा बल्लेबाज पर बात की है. आर अश्विन ने स्पष्ट रुप से कहा है कि, 'बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम में उनके पसंदीदा बल्लेबाज नहीं है.' बता दें कि रिजवान टीम के मौजूदा कप्तान हैं और हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शतक लगाकर टीम को रिकॉर्ड रन चेज कराते हुए मैच जिताया था  तो बाबर को पाकिस्तान का मौजूदा श्रेष्ठ बल्लेबाज वहां के विशेषज्ञ बताते हैं.

इस बल्लेबाज का लिया नाम

आर अश्विन ने पाकिस्तान के उप कप्तान सलमान अली आगा को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया. इसके अलावा उन्होंने तैयब ताहिर का नाम लिया. अश्विन ने इन दोनों को बाबर और रिजवान से बेहतर बल्लेबाज बताया. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के रिकॉर्ड रन चेज में रिजवान के साथ सलमान अली आगा ने भी शतक लगाया था और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. 

चैंपियंस ट्रॉफी में इन्हीं पर निर्भर है पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली गई थी. इसमें 2 अन्य टीमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका थी. फाइनल मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड चैंपियन रही थी. पूरी सीरीज में एक मैच को छोड़कर पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी चिंता का विषय रही थी. बाबर आजम बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. चैंपियंस ट्रॉफी में बाबर के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा और तैयब ताहिर से टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं. अगर इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो पाकिस्तान को अपनी जमीन पर ही शर्मसार होना पड़ सकता है.   

ये भी पढ़ें-  Rashid Khan: राशिद खान की बादशाहत खत्म, आईसीसी वनडे रैंकिंग में ये गेंदबाज बना नंबर 1

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज, सचिन तेंदुलकर भी शामिल

ये भी पढ़ें-   ICC ODI Ranking: शुभमन गिल बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

Salman Ali Agha cricket news in hindi Mohammad Rizwan R Ashwin PAKISTAN CRICKET TEAM Babar azam
      
Advertisment