IPL 2025: लखनऊ से हारी मुंबई इंडियंस, LSG vs MI मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. एलएसजी ने मैच को जीता. इस मैच के बाद आईए देखते हैं कि अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
updated IPL 2025 point table after LSG vs MI

IPL 2025: लखनऊ से हारी मुंबई इंडियंस, LSG vs MI मैच के बाद ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल

IPL 2025 point table after LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. मैच लखनऊ और मुबंई इंडियंस के बीच था. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में लखनऊ ने 12 रन से जीत दर्ज की. आईए देखते हैं कि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर है. 

Advertisment

LSG vs MI मैच के बाद प्वाइंट टेबल का हाल

  • पंजाब किंग्स 2 मैच में 2 जीत के साथ पहले स्थान पर है.
  • दिल्ली कैपिटल्स 2 मैच में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
  • आरसीबी 3 मैच में 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.
  • गुजरात 3 मैच में 2 जीत के साथ चौथे स्थान पर है.
  • केकेआर 4 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है.
  • एलएसजी 4 मैच में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है.
  • मुंबई 4 मैच में 1 जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
  • सीएसके 3 मैच में 1 जीत के साथ आठवें स्थान पर है.
  • आरआर 3 मैच में 1 जीत के साथ नवें स्थान पर है.
  • एसआरएच 4 मैच में 1 जीत के साथ दसवें स्थान पर है. 

औरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास

औरेंज कैप निकोलस पूरन के पास है. एलएसजी के इस खिलाड़ी ने 4 मैच में 201 रन बनाए हैं. वहीं पर्पल कैप सीएसके के नूर अहमद के पास है. उन्होंने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं. 

LSG vs MI: मैच पर नजर

एलएसजी ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मिशेल मार्श के 60, एडन मार्कराम के 53 रन की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव के 67 रन के बाद भी 5 विकेट पर 191 रन बना सकी और मैच 12 रन से हार गई. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG की स्थिति होती बेहद खराब, ऋषभ पंत आंख नहीं मिला पाते, अगर ये 2 विदेशी खिलाड़ी नहीं होते टीम का हिस्सा

ये भी पढ़ें-  Hardik Pandya: शेन वॉर्न का ये आईपीएल रिकॉर्ड अबतक है अटूट, हार्दिक पांड्या के पास है तोड़ने का मौका

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: 'मुंबई इंडियंस छोड़ दो, हमें तुम्हारी फिक्र ज्यादा है', LSG vs MI मैच से बाहर रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो बस इतने ही रन बनाकर हो गए OUT

IPL 2025 Point Table mumbai-indians lsg vs mi IPL 2025
      
Advertisment