IPL 2025: इन 4 खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मचाया धमाल, आईपीएल 2025 को बनाया और भी रोमांचक

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सभी 10 टीमों के एक-एक मैच पूरे हो गए. इस सीजन अब तक इम्पैक्ट प्लेयर्स का काफी जलवा देखने को मिला है.

author-image
Raj Kiran
New Update
These four players including ashutosh sharma vignesh puthur shone as an impact player in the Ipl 2025

IPL 2025: इन 4 खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मचाया धमाल, आईपीएल 2025 को बनाया और भी रोमांचक Photograph: (X)

IPL 2025: 2023 आईपीएल में एक बड़ा नियम लाया गया. इसे इम्पैक्ट प्लेयर का नाम मिला. इसके तहत कोई भी टीम अपने 11 में से किसी एक प्लेयर की जगह 12वें प्लेयर को सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतार सकती है. ये रूल दोनों पारियों के लिए लागू होता है. आईपीएल 2025 में अब तक इस नियम से कई टीमों को फायदा पहुंचा है. साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में कुछ खिलाड़ियों ने काफी प्रभावित किया. इनमें संजू सैमसन, विग्नेश पुथुर, आशुतोष शर्मा व शेरफेन रदरफोर्ड के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. 

Advertisment

संजू सैमसन

IPL 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में रियान पराग ने राजस्थान की कप्तानी की थी. उंगली में चोट की वजह से संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने 37 बॉल पर 66 रन जड़े. इसमें 7 चौके व 4 छक्के शामिल रहे. 

विग्नेश पुथुर

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पिछले दिनों आमने-सामने थी. भले ही MI यह मैच हार गई, लेकिन उनकी ओर से एक खिलाड़ी ने काफी सुर्खियों बटोरी. 24 वर्षीय स्पिनर ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरकर 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए. 

आशुतोष शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाल मचा दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली ये मैच हार जाएगी. हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्रीज पर आए आशुतोष ने 31 बॉल पर 66 रन ठोक अपनी टीम को एक नामुमकिन जीत दिला दी. 

शेरफेन रदरफोर्ड

बीते 25 मार्च को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने थी. पंजाब ने पहले खेलकर 243 रन बनाए. जवाब में गुजरात को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि उनके लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी से निकलते ही बेअसर हुए सिराज, GT के लिए पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले में केवल 2 दिन बाकी, दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच 28 मार्च को होगी असली लड़ाई

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में जमकर बोल रहा है श्रेयस का बल्ला, क्या दो साल बाद भारत की टी20 टीम में होगी वापसी?

ये भी पढ़ें: IPL 2025: न कोई रन बनाया, न ही कोई विकेट चटकाए, फिर भी कैसे पंजाब की जीत का सबसे बड़ा हीरो बना ये खिलाड़ी?

sherfane rutherford Ashutosh Sharma Vignesh Puthur sanju-samson ipl IPL 2025
      
Advertisment