Shreyas Iyer: बीते 25 मार्च को श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में तबाही मचा दी. गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वह आखिर तक नाबाद रहे. पंजाब किंग्स की पारी समाप्त होने के चलते श्रेयस अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर सके. हालांकि उनकी इस इनिंग की काफी सराहना हो रही है. साथ ही 30 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की टी20 टीम में वापसी के भी दरवाजे खटखटाए हैं.
गुजरात के खिलाफ शानदार खेले
अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. पंजाब टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई. कप्तान श्रेयस अय्यर की तरफ से ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली. दाएं हाथ के बैटर ने 42 गेंदों पर 97 रन ठोके. उनकी पारी में 5 चौके व 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. श्रेयस ने 230.95 के कमाल के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के गेंदबाजों की धुनाई की.
भारत की टी20 टीम में लौटेंगे
IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर के लिए हालिया चैंपियंस ट्रॉफी भी कमाल की रही. भारत को चैंपियन बनाने में इस धुरंधर का काफी अहम योगदान रहा. मुंबई के खिलाड़ी ने 243 रन बनाए थे. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे पायदान पर रहे. वहीं अब आईपीएल में भी श्रेयस कमाल के इंटेंट के साथ बैटिंग कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें दुबारा टी20 टीम में मौका दे सकते हैं.
30 वर्षीय बैटर ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 दिसंबर 2023 को खेला था. तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया (Team India) की तरफ से सीमित ओवरों का फॉर्मैट नहीं खेले हैं.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी होगी एंट्री
बीसीसीआई जल्द 2025-26 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करने वाली है. इसमें श्रेयस अय्यर को दुबारा शामिल किए जाने की संभावना है. गौरतलब है कि बोर्ड ने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने के चलते उन्हें 2023-24 के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बावजूद गुजरात टाइटंस के इस प्लेयर ने जीता सबका दिल, टीम जीतती तो कहलाता मैच विनर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: न कोई रन बनाया, न ही कोई विकेट चटकाए, फिर भी कैसे पंजाब की जीत का सबसे बड़ा हीरो बना ये खिलाड़ी?
ये भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की बदौलत पंजाब किंग्स को मिली धमाकेदार जीत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स की जीत के हीरो रहे ये 3 खिलाड़ी, नहीं चलता एक का भी बल्ला तो बढ़ सकती थीं मुश्किलें