IPL 2025: टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले में केवल 2 दिन बाकी, दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच 28 मार्च को होगी असली लड़ाई

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक 4 मुकाबलों का खेल हो चुका है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच अभी खेला जाना बाकी है. इस दिन दो सबसे धुरंधर टीमें आमने-सामने होंगी.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक 4 मुकाबलों का खेल हो चुका है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच अभी खेला जाना बाकी है. इस दिन दो सबसे धुरंधर टीमें आमने-सामने होंगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
only two days left for the biggest match of IPL 2025 as csk and rcb set to clash on 28th march

IPL 2025: टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले में केवल 2 दिन बाकी, दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच 28 मार्च को होगी असली लड़ाई Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 10 में से 8 टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद इस समय टेबल टॉपर हैं. उनके एक जीत के साथ दो अंक हैं. आरसीबी, सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने पहले मैच में जीत दर्ज की. अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए हैं. हालांकि फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार सीएसके बनाम आरसीबी मैच का होगा. आखिरी बार जब ये दोनों टकराई थी, तब जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला था.

IPL 2025 का सबसे बड़ा मैच

Advertisment

अब से ठीक दो दिन बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी. 28 मार्च को ये जोरदार मुकाबला खेला जाएगा. चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम यानि चेपॉक का मैदान इस मैच की मेजबानी करने वाला है. शुक्रवार को होने वाले इस कॉन्टेस्ट की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी. टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क यह मैच लाइव टेलिकास्ट करेगा. वहीं मोबाइल पर आप इसे जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे.

पिछली बार जमकर हुआ ड्रामा

2024 में सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला नाटकीयता से भरपूर रहा था. प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला था. बेंगलुरु को अंतिम-4 में क्वालीफाई करने के लिए चेन्नई को 17 रनों से हराना था. वहीं चेन्नई 17 से कम रनों के अंतर से हारने पर प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेती. अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी ने 27 रनों से जीत दर्ज की. साथ ही वह अगले राउंड में प्रवेश कर गई.

धोनी ने नहीं मिलाया था हाथ

सीएसके को हराने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. हालांकि इस बीच उन्होंने परंपरा अनुसार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने में जरा देर कर दी. चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज एमएस धोनी इससे खफा हो गए. वह बिना हैंडशेक किए मैदान छोड़कर चले गए. ऐसे में चेन्नई इस सीजन पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं आशुतोष शर्मा, मैच फिनिश करना "थाला" से सीखा

ये भी पढ़ें: Tamim Iqbal: जिंदगी और मौत से जूझ रहे तमीम इकबाल को मिला खिलाड़ियों का साथ, युवराज समेत इन दिग्गजों ने भेजे संदेश

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद संजीव गोयनका को याद आए उनके पुराने कैप्टन, केएल राहुल को सोशल मीडिया पर भेजा खास मैसेज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिस्ट्री वुमन की पहचान रिवील, DC vs LSG मैच में हुई थी वायरल, मशहूर क्रिकेटर से है खास संबंध

MS Dhoni IPL 2025 ipl csk rcb csk-vs-rcb rcb vs csk
Advertisment