Tamim Iqbal: जिंदगी और मौत से जूझ रहे तमीम इकबाल को मिला खिलाड़ियों का साथ, युवराज समेत इन दिग्गजों ने भेजे संदेश

Tamim Iqbal: बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल को बीते दिन दिल का दौरा पड़ा. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं. क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उनके ठीक होने की कामना की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Veteran cricketers including Yuvraj Singh's message to Tamim Iqbal who suffered heart attack

Tamim Iqbal: जिंदगी और मौत से जूझ रहे तमीम इकबाल को मिला खिलाड़ियों का साथ, युवराज समेत इन दिग्गजों ने भेजे संदेश Photograph: (X)

Tamim Iqbal: बांग्लादेशी दिग्गज क्रिकेटर तमीम इकबाल इस समय जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. बीते दिन ढाका प्रीमियर लीग में एक मैच के दौरान उन्हें जबरदस्त हार्ट अटैक आया. आनन फानन में 36 वर्षीय खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े कई दिग्गज खिलाड़ियों ने तमीम के नाम एक स्पेशल मैसेज साझा किया.

Advertisment

मैच के दौरान आया हार्ट अटैक

बांग्लादेश में इस समय ढाका प्रीमियर लीग चल रहा है. इसके तहत बीते 24 मार्च को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेकपुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मैच के दौरान मोहम्मडन टीम के कप्तान तमीम इकबाल को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. जांच के बाद वह दुबारा स्टेडियम लौट रहे थे. रास्ते में इस खिलाड़ी को दुबारा हार्ट अटैक आया. इस वक्त वह फाजिलातुनेसा अस्पताल में भर्ती हैं.  

डॉक्टर कर रहे हैं इलाज

तमीम इकबाल की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. डॉक्टर दिन रात उनके इलाज में लगे हुए हैं. क्लब के एक अधिकारी ने बताया कि वह अब ठीक हैं और उन्होंने अपने परिजनों से बात भी की. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें व वीडियो भी वायरल हो रही हैं. इनमें तमीम अचेत अवस्था में बिस्तर पर लेटे हुए हैं. साथ ही तमीम की नाक पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है.

इन दिग्गजों ने भेजे संदेश

तमीम इकबाल को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की. युवराज सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा,

"मेरी ओर से तमीम इकबाल और उनके पूरे परिवार को प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं. आपने मैदान पर कई मजबूत चुनौतियों का डटकर सामना किया है. इसका भी आप बखूबी सामने करेंगे. आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

युवराज के अलावा श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लसिथ मलिंगा व पाकिस्तान के सरफराज अहमद और अहमद शहजाद ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद संजीव गोयनका को याद आए उनके पुराने कैप्टन, केएल राहुल को सोशल मीडिया पर भेजा खास मैसेज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिस्ट्री वुमन की पहचान रिवील, DC vs LSG मैच में हुई थी वायरल, मशहूर क्रिकेटर से है खास संबंध

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 खिलाड़ियों की फॉर्म है चिंता की वजह, पहले मैच में रहे बुरी तरह फ्लॉप

ये भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं आशुतोष शर्मा, मैच फिनिश करना "थाला" से सीखा

Sarfaraz Ahmed Ahmad Shahzad Bangladesh Cricket Yuvraj Singh Tamim Iqbal
      
Advertisment