/newsnation/media/media_files/2025/03/25/XNSqGJsXxvEvjEbMsiQb.jpg)
IPL 2025: मिस्ट्री वुमन की पहचान रिवील, DC vs LSG मैच में हुई थी वायरल, मशहूर क्रिकेटर से है खास संबंध Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: बीते 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबला खेला गया. मैच के दौरान एक "मिस्ट्री वुमन" की तस्वीरें काफी वायरल हुई. उनकी पहचान रिवील हो चुकी है.
IPL 2025: मिस्ट्री वुमन की पहचान रिवील, DC vs LSG मैच में हुई थी वायरल, मशहूर क्रिकेटर से है खास संबंध Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल के 18वें संस्करण में "मिस्ट्री गर्ल्स" के वायरल होने का सिलसिला शुरु हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में एक "मिस्ट्री वुमन" की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. फिर क्या, फैंस के बीच उनकी पहचान जानने को लेकर होड़ मच गई. ये एक मशहूर क्रिकेटर की वाइफ हैं। बीते दिन वह अपने पति को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहीं.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में वायरल हुई "मिस्ट्री वुमन" का नाम मिताली ठाकुर है. ये भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की पत्नी हैं। IPL 2025 के चौथे मुकाबले के दौरान वह विशाखापट्टनम स्टेडियम में नजर आईं. दरअसल मिताली लखनऊ की टीम में शामिल शार्दुल की हौसला अफजाई करने के लिए पहुंची हुई थीं. मैच के दौरान उनकी तस्वीरें व वीडियो जमकर वायरल हुई.
शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध बेहतरीन गेंदबाजी की। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी ने पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए. उन्होंने पहले जैक फ्रेजर मैकगर्क और फिर अभिषेक पोरेल को अपनी खतरनाक गेंदों का शिकार बनाया. दो ओवर के अपने स्पेल में शार्दुल ने 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. कप्तान ऋषभ पंत ने उनसे पूरे ओवर नहीं करवाए. बता दें कि LSG को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.
33 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. शार्दुल ठाकुर पर एक भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. अब इस धुरंधर ऑलराउंडर ने रिप्लेसमेंट के तौर पर IPL 2025 में एंट्री मारी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल मोहसिन खान की जगह उन्हें साइन किया. पिछले सीजन में शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. सीएसके ने 18वें सीजन से पहले मुंबई के इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 खिलाड़ियों की फॉर्म है चिंता की वजह, पहले मैच में रहे बुरी तरह फ्लॉप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं आशुतोष शर्मा, मैच फिनिश करना "थाला" से सीखा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के अलावा ये 3 टीमें भी आशुतोष शर्मा को चाहती थीं खरीदना, मेगा ऑक्शन में लगाई थी बड़ी बोली
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी, लेकिन मौका मिलते ही पहले ही मैच में विरोधी टीम की उड़ा दी नींद