IPL 2025: दिल्ली के अलावा ये 3 टीमें भी आशुतोष शर्मा को चाहती थीं खरीदना, मेगा ऑक्शन में लगाई थी बड़ी बोली

IPL 2025: आशुतोष शर्मा ने अकेले दम पर दिल्ली कैपिटल्स को पहला मैच जिता दिया. दिल्ली ने 26 वर्षीय खिलाड़ी को 3.8 करोड़ में खरीदा था. अन्य तीन टीमों ने भी उनपर बोली लगाई थी.

IPL 2025: आशुतोष शर्मा ने अकेले दम पर दिल्ली कैपिटल्स को पहला मैच जिता दिया. दिल्ली ने 26 वर्षीय खिलाड़ी को 3.8 करोड़ में खरीदा था. अन्य तीन टीमों ने भी उनपर बोली लगाई थी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Apart from Delhi capitals these 3 teams also bid big for Ashutosh Sharma in the IPL 2025 auction

IPL 2025: दिल्ली के अलावा ये 3 टीमें भी आशुतोष शर्मा को खरीदना चाहती थी, मेगा ऑक्शन में लगाई थी बड़ी बोली Photograph: (X)

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की है. पहले मैच में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को पराजित कर दिया. इस टीम के हीरो आशुतोष शर्मा रहे. युवा बल्लेबाज ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरकर विस्फोटक पारी खेली. आशुतोष की बदौलत दिल्ली ने आईपीएल इतिहास के अपने सबसे सफल रन चेज को अंजाम दिया. इस धुरंधर प्लेयर के लिए ऑक्शन में कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई थी.

Advertisment

आशुतोष शर्मा ने मचाई सनसनी

आशुतोष शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में सनसनी मचा दी है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने पहले ही मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने सातवें नंबर पर उतरकर 31 बॉल पर 66 रन जड़ दिए. उनकी पारी में 5 चौके व 5 छक्के शामिल रहे. 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय दिल्ली के 6 विकेट 113 के स्कोर पर गिर गए थे.

इसके बाद आशुतोष ने विपराज निगम (39) के साथ मिलकर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया. आखिर में DC को 4 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे. आशुतोष शर्मा ने छक्का लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी. 

इन 4 टीमों ने लगाई थी बोली

पिछले साल दुबई में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान आशुतोष शर्मा के लिए 4 टीमों के बीच टक्कर हुई. सबसे पहले आरसीबी ने उनके लिए बोली लगाई. फिर राजस्थान रॉयल्स भी ताबड़तोड़ बोलियां लगाने लगी. इन दोनों के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की एंट्री हुई. इनके बीच थोड़ी देर तक प्रतिस्पर्धा चली. आखिर में दिल्ली कैपिटल्स बाजी मारने में सफल रही. उन्होंने 3.8 करोड़ की कीमत पर आशुतोष शर्मा को अपने साथ जोड़ा.

कुछ ऐसा है मैच का स्कोरकार्ड

IPL 2025 में बीते 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच खेला गया. विशाखापट्टनम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले खेलकर LSG ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया. निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 75 रन ठोके. जवाब में दिल्ली की टीम 3 गेंद रहते एक विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही. जीत के साथ उन्होंने दो अंक हासिल किए.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'रोहित भाई का विकेट तो मेरा फेवरेट है' खलील अहमद ने बताया कैसे किया हिटमैन का तीसरी बार शिकार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'पापा के सामने परफॉर्म करना हमेशा अच्छा लगता है' शानदार पारी खेलने के बाद ध्रुव जुरेल ने साझा की अपनी खुशी

ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: एक और कंट्रोवर्सी से घिरे भज्जी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाए रेसिस्ट होने के आरोप, यहां है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी ने 0.12 सेकेंड में किया सूर्या को स्टंप, सबसे तेज 0.08 सेकेंड में स्टंपिंग का रिकॉर्ड इस विकेटकीपर के नाम है दर्ज

IPL 2025 ipl Ashutosh Sharma ashutosh sharma batting mega auction IPL auction
      
Advertisment