IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर में उन्हें 44 रनों से मात दे दी. इस टीम की तरफ से ध्रुव जुरेल ने 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. जुरेल के पिता यह मैच देखने पहुंचे हुए थे. 24 वर्षीय युवा ने उन्हें लेकर एक भावुक स्टेटमेंट दिया. इसके मुताबिक वह पहली बार इतनी दूर आए थे.
सनराइजर्स के खिलाफ शानदार पारी
ध्रुव जुरेल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए 14 करोड़ में रिटेन किया. टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने अपनी अहमियत साबित की. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विकेटकीपर बैटर के बल्ले से धुआंधार पारी निकली. 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रन ठोके. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 5 चौके व 6 छक्के लगाए. साथ ही जुरेल का स्ट्राइक रेट 200 का रहा.
अपने पिता को लेकर दिया ये स्टेटमेंट
"हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला. ये आगे हमारे बहुत काम आएगा. हम यह मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे. हमारे बैटिंग ग्रप ने बेहतर प्रदर्शन किया. पापा के सामने रन बनाना हमेशा अच्छा लगता है. वो पहली बार इतनी दूर मैच देखने को मिला. मेरी पारी अगर टीम की जीत में आती, तो और खुशी होती."
अगले मैच में इस टीम से होगी टक्कर
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत हार के साथ हुई. दूसरे मुकाबले में उनका सामना कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगा. 26 मार्च को इस मैच का आयोजन होना है. गुवाहाटी इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है. रियान पराग एक बार फिर इस टीम की कैप्टेंसी करेंगे. RR पहली जीत की तलाश में उतरेगी.
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: एक और कंट्रोवर्सी से घिरे भज्जी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाए रेसिस्ट होने के आरोप, यहां है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी ने 0.12 सेकेंड में किया सूर्या को स्टंप, सबसे तेज 0.08 सेकेंड में स्टंपिंग का रिकॉर्ड इस विकेटकीपर के नाम है दर्ज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चोटिल हुए ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल 2025 से बाहर होने पर होगा करोड़ों का नुकसान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सीएसके से बदला लेने का मिलेगा मौका, एक और बार इस दिन भिड़ेगी ये दोनों टीमें