IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सीएसके से बदला लेने का मिलेगा मौका, एक और बार इस दिन भिड़ेगी ये दोनों टीमें

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की 18वें सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही. सीएसके ने 4 विकेट से उन्हें पराजित कर दिया. हालांकि एमआई के पास इस हार का बदला लेने का एक और सुनहरा मौका रहेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mumbai Indians will get one more chance to take revenge from CSK as they set to clash again in IPL 2025

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सीएसके से बदला लेने का मिलेगा मौका, एक और बार इस दिन भिड़ेगी ये दोनों टीमें Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. सीएसके ने अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज की. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में इस टीम ने 4 विकेट से MI को पराजित किया. एक बार और मुंबई की टूर्नामेंट में हार के साथ शुरुआत हुई है. ये दोनों टीमें इस सीजन में फिर आमने-सामने होगी. मुंबई इंडियंस इस हार का बदला लेने उतरेगी.

Advertisment

सीएसके ने मुंबई को चखाया हार का स्वाद

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए. टीम के लिए सबसे अधिक रन तिलक वर्मा (31) के बल्ले से निकले.

वहीं सीएसके की ओर से नूर अहमद ने 4 व खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए. जवाब में चेन्नई 5 गेंद रहते मैच जीतने में सफल रही. रचिन रविंद्र ने 65 व ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रन ठोके. 

एक और बार भिड़ेगी ये दोनों धुरंधर टीमें

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स 18वें संस्करण में कुल दो बार टकराएगी. दूसरी बार उनकी भिड़ंत 20 अप्रैल को होने वाली है. ये मुकाबला एमआई के घर में आयोजित किया जाएगा. मुंबई का वानखेडे़ स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा. अब तक ये दोनों धुरंधर टीमें 38 बार आईपीएल में एक दूसरे के विरुद्ध उतरी हैं. इनमें से 20 बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज की है. वहीं सीएसके के हिस्से में 18 जीत आई हैं.

हार्दिक पांड्या की हो जाएगी वापसी

हार्दिक पांड्या एक मैच के बैन की वजह से सीएसके के खिलाफ नहीं खेले थे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की. दूसरी बार जब इन दोनों टीमों का मुकाबला होगा, तब हार्दिक MI का हिस्सा होंगे. साथ ही वह इस टीम की अगुवाई करते हुए भी नजर आएंगे. इसके अलावा चोटिल जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होने की संभावना है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: तो इस वजह से पहले ही मैच में CSK से हार गई मुंबई इंडियंस, खुद कप्तान सूर्या ने बताया कारण

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने पहले ही मैच में छा गए MI के 'विग्नेश पुथुर', ऑटो रिक्शा ड्रॉइवर के बेटे ने CSK को जीत के लिए कराया लंबा इंतजार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK ने पहले ही मैच में MI को 4 विकेट से हराया, फिर भी एमएस धोनी के फैंस हुए मायूस

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाजी हिट बल्लेबाजी में फिट, हार के बाद भी MI के इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से जीता दिल

ipl update in hindi ipl update news csk-vs-mi mi-vs-csk ipl IPL 2025
      
Advertisment