IPL 2025: टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चोटिल हुए ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल 2025 से बाहर होने पर होगा करोड़ों का नुकसान

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद बीते दिन अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरी. इस दौरान उनके दो खिलाड़ी चोटिल हो गए. टूर्नामेंट से बाहर होने पर इन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान होगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ishan Kishan Mohammed Shami will suffer huge loss of money if they rule out of ipl 2025 due to injury

IPL 2025: टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चोटिल हुए ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल 2025 से बाहर होने पर होगा करोड़ों का नुकसान Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का आगाज शानदार रहा. पहले मुकाबले में वह राजस्थान रॉयल्स को हराने में कामयाब रही. हालांकि इस मैच में उनके दो खिलाड़ी चोटिल हो गए. शतकवीर ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंजरी का सामना करना पड़ा. अगर ये दोनों खिलाड़ी IPL 2025 से बाहर होते हैं, तो उन्हें करोड़ों रुपये का घाटा होगा.

Advertisment

ईशान किशन फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल

ईशान किशन के लिए आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला शानदार रहा. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया. बाएं हाथ के बैटर ने 47 गेंदों पर 106 रन जड़े. 26 खिलाड़ी फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. राजस्थान की पारी के दौरान 18वें ओवर में ये वाकया हुआ.

ईशान ने बाउंड्री पर एक चौका बचाने के लिए डाइव लगाई. इसमें उनके घुटने में गंभीर चोट आई. सनराइजर्स के खिलाड़ी इसके बाद दर्द से कराहते हुए नजर आए. साथ ही वह फौरन मैदान के बाहर चले गए. ईशान किशन को इस फ्रेंचाइजी ने 11.25 करोड़ में खरीदा था. ऐसे में वह टूर्नामेंट से बाहर हुए, तो उन्हें काफी नुकसान होगा.

मोहम्मद शमी के बाएं हाथ में लगी चोट

सनराइजर्स हैदराबाद के सीनियर पेसर मोहम्मद शमी को फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ में चोट लगी. 12वें ओवर में पैट कमिंस की पांचवी गेंद पर संजू सैमसन ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ एक तेज शॉट खेला. शमी ने इसे कैच में तब्दील करने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके हाथों से लगकर छिटक गई.

34 वर्षीय प्लेयर का बायां हाथ इस दौरान इंजर्ड हो गया. उन्हें फौरन एक्स-रे के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया. मोहम्मद शमी को ऑक्शन में इस टीम की तरफ से 10 करोड़ रुपये मिले थे. बाकी के मैच मिस करने पर, उन्हें तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ऐसा रहा मुकाबले का नतीजा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलकर 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर में 242 रन बनाए. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने 44 रनों से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गेंदबाजी हिट बल्लेबाजी में फिट, हार के बाद भी MI के इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से जीता दिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सीएसके से बदला लेने का मिलेगा मौका, एक और बार इस दिन भिड़ेगी ये दोनों टीमें

ये भी पढ़ें: IPL 2025: तो इस वजह से पहले ही मैच में CSK से हार गई मुंबई इंडियंस, खुद कप्तान सूर्या ने बताया कारण

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने पहले ही मैच में छा गए MI के 'विग्नेश पुथुर', ऑटो रिक्शा ड्रॉइवर के बेटे ने CSK को जीत के लिए कराया लंबा इंतजार

srh-vs-rr mohammed shami ipl IPL 2025 srh sunrisers-hyderabad ishan-kishan
      
Advertisment