/newsnation/media/media_files/2025/03/24/ZFML4Vrk3fZwpxgOqsL8.jpg)
IPL 2025: धोनी ने 0.12 सेकेंड में किया सूर्या को स्टंप, सबसे तेज 0.08 सेकेंड में स्टंपिंग का रिकॉर्ड इस विकेटकीपर के नाम है दर्ज Photograph: (X)
IPL 2025: बीते 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला खेला गया. मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी सुर्खियां बटोरी. 43 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 0.12 सेकेंड में सूर्यकुमार यादव को स्टंप कर दिया. इससे फैंस को माही के पुराने दिन याद आ गए. धोनी बिजली की गति से स्टंपिंग करने के लिए काफी मशहूर हैं. क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी इसी दिग्गज के नाम दर्ज है.
एमएस धोनी ने दिलाई पुराने दिनों की याद
महेंद्र सिंह धोनी का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर की लिस्ट में शुमार है. IPL 2025 के पहले मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग का एक और लाजवाब नमूना पेश किया. 11वें ओवर में नूर अहमद की तीसरी गेंद पर धोनी ने सूर्यकुमार यादव को स्टंप कर दिया.
इस स्टंपिंग की खास बात ये रही है कि इसके लिए उन्हें महज 0.12 सेकेंड ही लगे. सूर्या ने जैसे ही पिछला पांव क्रीज से बाहर निकाला, विकेट के पीछे मौजूद एमएस धोनी ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी.
सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड इनके नाम
क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है. 43 वर्षीय दिग्गज ने 0.08 सेकेंड में ये कारनामा किया था. ये वाकया 2018 भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान हुआ. चौथे वनडे में धोनी ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए कीमो पॉल को स्टंप कर दिया. दूसरे नंबर पर भी इसी खिलाड़ी का नाम मौजूद है. माही ने 0.09 सेकेंड में स्टंपिंग कर सनसनी मचा दी थी
कुछ ऐसे हैं विकेटकीपिंग के आंकड़े
एमएस धोनी ने आईपीएल में 265 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 43 स्टंपिंग किए. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 90 टेस्ट में 38, 350 वनडे में 123 व 98 टी20 में 34 स्टंपिंग के आंकड़े दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सीएसके से बदला लेने का मिलेगा मौका, एक और बार इस दिन भिड़ेगी ये दोनों टीमें
ये भी पढ़ें: IPL 2025: तो इस वजह से पहले ही मैच में CSK से हार गई मुंबई इंडियंस, खुद कप्तान सूर्या ने बताया कारण