हरदीप पुरी ने भारत की ऊर्जा क्षमताओं को उन्नत बनाने के लिए नॉर्वे के नॉर्दर्न लाइट्स सीओ2 टर्मिनल का दौरा किया
बिहार में SIR की रफ्तार तेज, 2.88 करोड़ नामांकन फॉर्म जमा, एक दिन में रिकॉर्ड 1.18 करोड़
'जो काम बाला साहेब नहीं कर पाए, वह देवेंद्र फडणवीस ने किया', ठाकरे बंधुओं के साथ आने पर बोले आनंद दुबे
मतदान मौलिक अधिकार, कोई हड़प नहीं सकता : मंगनी लाल मंडल
ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 5वें नंबर पर पहुंचे वियान मुल्डर
SA vs ZIM: 367 रनों की नाबाद पारी खेल वियान मुल्डर ने टेस्ट में बनाएं 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान
ओडिशा : कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने भाजपा आईटी सेल के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
नीना गुप्ता ने सुनाया 'कोल्हापुरी चप्पल' वाला किस्सा, 'जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे लेकर आए तोहफा'
क्या आप भी गलत तरीक से धोते हैं हाथ, तो जानिए हाथ धोने का सही तरीका

IPL 2025: धोनी ने 0.12 सेकेंड में किया सूर्या को स्टंप, सबसे तेज 0.08 सेकेंड में स्टंपिंग का रिकॉर्ड इस विकेटकीपर के नाम है दर्ज

IPL 2025: एमएस धोनी का विकेटों के पीछे वही पुराना अंदाज फिर देखने को मिला. उन्होंने पलक झपकते ही सूर्यकुमार यादव को स्टंप कर दिया. सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी इसी खिलाड़ी के नाम दर्ज है.

IPL 2025: एमएस धोनी का विकेटों के पीछे वही पुराना अंदाज फिर देखने को मिला. उन्होंने पलक झपकते ही सूर्यकुमार यादव को स्टंप कर दिया. सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी इसी खिलाड़ी के नाम दर्ज है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ms dhoni stumped surya in 0.12 seconds also holds the fastest stumping record in the history

IPL 2025: धोनी ने 0.12 सेकेंड में किया सूर्या को स्टंप, सबसे तेज 0.08 सेकेंड में स्टंपिंग का रिकॉर्ड इस विकेटकीपर के नाम है दर्ज Photograph: (X)

IPL 2025: बीते 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला खेला गया. मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने काफी सुर्खियां बटोरी. 43 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 0.12 सेकेंड में सूर्यकुमार यादव को स्टंप कर दिया. इससे फैंस को माही के पुराने दिन याद आ गए. धोनी बिजली की गति से स्टंपिंग करने के लिए काफी मशहूर हैं. क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी इसी दिग्गज के नाम दर्ज है.

Advertisment

एमएस धोनी ने दिलाई पुराने दिनों की याद

महेंद्र सिंह धोनी का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर की लिस्ट में शुमार है. IPL 2025 के पहले मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग का एक और लाजवाब नमूना पेश किया. 11वें ओवर में नूर अहमद की तीसरी गेंद पर धोनी ने सूर्यकुमार यादव को स्टंप कर दिया.

इस स्टंपिंग की खास बात ये रही है कि इसके लिए उन्हें महज 0.12 सेकेंड ही लगे. सूर्या ने जैसे ही पिछला पांव क्रीज से बाहर निकाला, विकेट के पीछे मौजूद एमएस धोनी ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी.

सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड इनके नाम

क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज स्टंपिंग का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है. 43 वर्षीय दिग्गज ने 0.08 सेकेंड में ये कारनामा किया था. ये वाकया 2018 भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान हुआ. चौथे वनडे में धोनी ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए कीमो पॉल को स्टंप कर दिया. दूसरे नंबर पर भी इसी खिलाड़ी का नाम मौजूद है. माही ने 0.09 सेकेंड में स्टंपिंग कर सनसनी मचा दी थी

कुछ ऐसे हैं विकेटकीपिंग के आंकड़े

एमएस धोनी ने आईपीएल में 265 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 43 स्टंपिंग किए. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 90 टेस्ट में 38, 350 वनडे में 123 व 98 टी20 में 34 स्टंपिंग के आंकड़े दर्ज हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने पहले ही मैच में छा गए MI के 'विग्नेश पुथुर', ऑटो रिक्शा ड्रॉइवर के बेटे ने CSK को जीत के लिए कराया लंबा इंतजार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चोटिल हुए ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल 2025 से बाहर होने पर होगा करोड़ों का नुकसान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सीएसके से बदला लेने का मिलेगा मौका, एक और बार इस दिन भिड़ेगी ये दोनों टीमें

ये भी पढ़ें: IPL 2025: तो इस वजह से पहले ही मैच में CSK से हार गई मुंबई इंडियंस, खुद कप्तान सूर्या ने बताया कारण

MS Dhoni IPL 2025 ipl csk-vs-mi SURYAKUMAR YADAV dhoni
      
Advertisment