IPL 2025: सीएसके और मुंबई इंडियंस बीते दिन आईपीएल 2025 में आमने-सामने थी. चेन्नई ने 4 विकेटों से MI को धूल चटा दी. उनकी ओर से खलील अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की. बाएं हाथ के पेसर ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसमें रोहित शर्मा का विकेट शामिल है. खलील ने मैच के बाद इंटरव्यू में बताया उन्होंने कैसे हिटमैन का शिकार किया.
रोहित बने खलील अहमद के शिकार
पिछले कुछ सालों से रोहित शर्मा के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुश्किलों का सबब बने हुए हैं. सीएसके के खिलाफ पहले मैच में वह खलील अहमद की गेंद पर चलते बने. पारी के पहले ही ओवर में 27 वर्षीय बॉलर ने हिटमैन को शिवम दुबे के हाथों कैच करवाया. MI के बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके. दाएं हाथ के बैटर ने खलील की लेंथ बॉल को फ्लिक करने की कोशिश की. हालांकि गेंद ने दुबे को ढूंढ लिया.
मैच के बाद सीएसके बॉलर का बयान
"मेरा फेवरेट विकेट तो रोहित भाई का ही रहता है. प्लान सिंपल था कि पावरप्ले में रन नहीं देने हैं. मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी. शुरुआत में मैंने स्विंग कराने की कोशिश की मगर स्विंग नहीं थी. स्विंग अगर नहीं मिलती है, तो आपके पास बहुत कम विकल्प बचते हैं. फिर मैंने विकेट टू विकेट गेंदबाजी की. लाइन लेंथ अच्छी रखने के चलते मुझे विकेट मिली. इसलिए मैं काफी खुश हूं."
आईपीएल में तीसरी बार किया आउट
खलील अहमद के खिलाफ रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने में काफी दिक्कतें आती हैं. आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. आईपीएल में हिटमैन ने खलील की 41 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 27 रन निकले हैं. वहीं बाएं हाथ के पेसर ने कुल तीन दफा रोहित को चलता किया. IPL 2025 में 20 अप्रैल को एक बार फिर ये दोनों आमने-सामने होंगे.
ये भी पढ़ें: Bangladesh Cricket: लाइव मैच के दौरान दिग्गज क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'पापा के सामने परफॉर्म करना हमेशा अच्छा लगता है' शानदार पारी खेलने के बाद ध्रुव जुरेल ने साझा की अपनी खुशी
ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: एक और कंट्रोवर्सी से घिरे भज्जी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाए रेसिस्ट होने के आरोप, यहां है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी ने 0.12 सेकेंड में किया सूर्या को स्टंप, सबसे तेज 0.08 सेकेंड में स्टंपिंग का रिकॉर्ड इस विकेटकीपर के नाम है दर्ज