Bangladesh Cricket: तमीम इकबाल को ढाका प्रीमियर लीग के दौरान हार्ट अटैक आया. आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत काफी गंभीर है. डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं. सोमवार 24 मार्च को बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी ने छाती में दर्द की शिकायत की. इसके बाद वह अस्पताल ले जाए गए. वहां से तमीम दुबारा स्टेडियम जा रहे थे कि उन्हें फिर से दिक्कत महसूस हुई.
तमीम इकबाल को आया हार्ट अटैक
ये वाकया ढाका प्रीमियर लीग 2025 में हुआ. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. मोहम्मडन टीम के कैप्टन को मैदान पर सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. डॉक्टर और फीजियो ने फौरन उनकी प्राथमिक जांच की. इसके बाद 36 वर्षीय क्रिकेटर को फाजिलातुनेसा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर ने उनका चेकअप करके ईसीजी के लिए भेजा.
मैदान पर दुबारा वापस जाने लगे थे
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने कहा, "पहले ब्लड टेस्ट में डॉक्टर को कुछ समस्या नजर आई. तमीम को असहज महसूस हो रहा था और वो वापस ढाका जाना चाहते थे. एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें स्टेडियम ले जाया जाने लगा. रास्ते में फिर से उन्हें सीने में दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें दुबारा हॉस्पिटल लाना पड़ा. यहां पता लगा कि उन्हें बड़े पैमाने पर दिल का दौड़ा पड़ा है."
डॉक्टर कर रहे हैं ऑपरेशन
फिलहाल तमीम इकबाल की स्थिति नाजुक है. डॉक्टर उनका ऑपरेशन कर रहे हैं. उनके कोरोनरी आर्टरी में एक जालीनुमा ट्यूब लगाई जाएगी. इसे लगाने का उद्देश्य धमनी को खुला रखना और खून के प्रवाह को बनाए रखना है.
ये भी पढ़ें: Harbhajan Singh: एक और कंट्रोवर्सी से घिरे भज्जी, सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाए रेसिस्ट होने के आरोप, यहां है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी ने 0.12 सेकेंड में किया सूर्या को स्टंप, सबसे तेज 0.08 सेकेंड में स्टंपिंग का रिकॉर्ड इस विकेटकीपर के नाम है दर्ज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चोटिल हुए ये 2 खिलाड़ी, आईपीएल 2025 से बाहर होने पर होगा करोड़ों का नुकसान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को सीएसके से बदला लेने का मिलेगा मौका, एक और बार इस दिन भिड़ेगी ये दोनों टीमें