IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का प्वॉइंट्स टेबल में खाता खुल चुका है. पहले मुकाबले में वह लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने में सफल रही. टीम के लिए आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क व विपराज निगम ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल व समीर रिजवी जैसे खिलाड़ियों ने निराश किया. इन तीनों से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि वे उन उम्मीदों पर खड़े उतरने में विफल रहे.
जैक फ्रेजर मैकगर्क
IPL 2025 के पहले मैच में जैक फ्रेजर मैकगर्क का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. पारी की शुरुआत करते हुए वह महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर ने उनका शिकार किया. 22 वर्षीय बैटर पारी की तीसरी ही बॉल पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में चलते बने. दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को राइट टू मैच के जरिए 9 करोड़ में रिटेन किया था.
अभिषेक पोरेल
अभिषेक पोरेल भी शार्दुल ठाकुर के इसी ओवर में आउट हुए. विकेटकीपर बैटर ने दो गेंदों का सामना किया. हालांकि वह एक भी रन अपने खाते में नहीं जोड़ सके. 22 वर्षीय बल्लेबाज ने शार्दुल की एक गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलने का प्रयास किया. बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर मिड ऑफ पर खड़े निकोलस पूरन के पास चली गई. पूरन ने एक अच्छा कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. बता दें कि पोरेल को DC ने 4 करोड़ में रिटेन किया था.
समीर रिजवी
समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 95 लाख रुपये में खरीदा था. पहले मुकाबले में ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी रहे. 21 वर्षीय धुरंधर इस मैच में अपनी टीम के लिए केवल 4 ही रन बना सके. मणिमरण सिद्धार्थ की एक गेंद पर रिजवी ने ड्राइव करने की कोशिश की. गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और किनारे को छूती हुई विकेट के पीछे गई. वहां मौजूद ऋषभ पंत ने कैच को पूरा करने में कोई गलती नहीं की.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के अलावा ये 3 टीमें भी आशुतोष शर्मा को चाहती थीं खरीदना, मेगा ऑक्शन में लगाई थी बड़ी बोली
ये भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं आशुतोष शर्मा, मैच फिनिश करना "थाला" से सीखा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उन्होंने अच्छी पार्टनरशिप बनाई', आशुतोष शर्मा की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए LSG के कप्तान ऋषभ पंत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'पापा के सामने परफॉर्म करना हमेशा अच्छा लगता है' शानदार पारी खेलने के बाद ध्रुव जुरेल ने साझा की अपनी खुशी