IPL 2025: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 210 रनों का लक्ष्य तय किया था, जिसे DC ने आखिरी ओवर में हासिल किया और एक रोमांचक जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ ही दिल्ली को 2 अंक मिले हैं और वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गई है.
क्या बोले ऋषभ पंत?
LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार के बाद अपनी टीम को डिफेंड किया. उनका कहना है कि विशाखापट्टनम की इस पिच पर 210 रनों का लक्ष्य अच्छा था. बदकिस्मती से उनकी टीम इसे डिफेंड नहीं कर पाई और मैच गंवा बैठी.
ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, 'मुझे लगता है कि बोर्ड पर पर्याप्त रन थे. बल्लेबाजों ने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की. हो सकता है कि हमने बीच में लय खो दी हो, लेकिन मुझे लगता है कि इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था. निश्चित रूप से एक टीम के रूप में हम हर मैच से पॉजिटिव चीजें लेना चाहते हैं और उससे सीखना चाहते हैं. मुझे लगता है कि जितना अधिक हम बेसिक चीजों को सही करेंगे, उतना ही हमारे लिए अच्छा होगा. हमें हमेशा बेसिक चीजों को सही करना चाहिए.'
आशुतोष शर्मा की पंत ने की तारीफ
लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को जीत दिलाने में आशुतोष शर्मा का बड़ा योगदान रहा. इस युवा खिलाड़ी ने 212 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाई. पंत ने आगे आशुतोष, ट्रिस्टन स्टब्स और विपराज निगम की तारीफ भी की.
पंत ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि दिल्ली की तरफ से स्टब्सी, आशुतोष और एक और खिलाड़ी [निगम] के बीच 2 अच्छी साझेदारियां हुईं. मुझे लगता है कि जैसे-जैसे बॉल पुरानी होती गई, गेंदबाजों को मदद मिलती गई, लेकिन हम बेसिक चीजें और बेहतर कर सकते थे. हमें प्रेशर महसूस हुआ. अभी टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम खुद को एडजस्ट कर रहे हैं. लक फैक्टर ने उनके लिए काम किया, अगर गेंद उनके पैड पर नहीं लगती, तो यह स्टंपिंग का एक बड़ा मौका होता.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG को मिले अपने ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन, एक ऑस्ट्रेलियाई ओपनर तो एक वेस्टइंडीज का विकेटकीपर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK vs RCB के बीच खेला जाएगा इस हफ्ते का सबसे बड़ा आईपीएल मैच, हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी