/newsnation/media/media_files/2025/03/24/Kqw1KaL3jIcwWSChUVgd.jpg)
IPL 2025: LSG को मिले अपने ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन, एक ऑस्ट्रेलियाई ओपनर तो एक वेस्टइंडीज का विकेटकीपर (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (DC vs LSG) के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसे देख IPL 2024 वाले ट्रेविस हेड (Travis Head) और हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की बैटिंग याद आ गई.
IPL 2025 के पहले मैच में LSG के लिए ओपनिंग करने उतरे मिचेल मार्श
IPL 2025 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. LSG के लिए मिशेल मार्श और एडेन मार्कराम ओपनिंग करने आए. दोनों ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी, लेकिन फिर लखनऊ सुपर जाइंटस को 46 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है. विप्रज निगम ने एडेन मार्कराम को आउट किया. मार्कराम 13 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए.
मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने की DC के गेंदबाजी की धुनाई
इसके बाद नंबर 3 पर निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए उतरे. फिर क्या इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की धागा ही खोल दिए. दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की जमकर पिटाई की. मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए.
इस वजह से हो रही है इन खिलाड़ियों की तुलना
ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के ओपनर हैं और आईपीएल में भी SRH के लिए ओपनिंग करते हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर-3 पर खेलते हैं. IPL 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों ने दमदार बैटिंग की थी. इस बार भी आईपीएल 2025 के पहले मैच में ट्रेविस हेड ने 67 रनों की पारी खेली थी.
वहीं, मिचेल मार्श वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. अब मार्श IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अपना पहला खिताब जीत सकती है.
Innings break!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
Mitchell Marsh and Nicholas Pooran guide @LucknowIPL to a competitive total of 209/8. 🔥
Will @DelhiCapitals be able to chase this total down? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/aHUCFODDQL#TATAIPL | #DCvLSGpic.twitter.com/n2tIIJrEIM
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं केएल राहुल? इस कारण लौट चुके हैं घर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'आईपीएल में मसाला डालने की जरूरत नहीं थी', MS Dhoni को पसंद नहीं आया ये नियम