New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/24/7S8Wyj5TXuVptmuBUypG.jpg)
kl rahul why not playing against delhi capitals in dc vs lsg in IPL 2025 Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
kl rahul why not playing against delhi capitals in dc vs lsg in IPL 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025 KL Rahul: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच की प्लेइंग-11 में केएल राहुल शामिल नहीं हैं. कई फैंस को ये देखकर झटका लगा कि साढ़े चार हजार से अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज आखिर खेल क्यों नहीं रहा है? तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर केएल प्लेइंग-11 का हिस्सा क्यों नहीं हैं.
24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरी है. लेकिन, इस मैच से एक दिन पहले ही स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अपने घर लौट गए. कुछ ही दिन पहले राहुल विशाखापट्टनम में DC से जुड़े थे, मगर उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
रिपोर्ट्स की मानें, तो रविवार को केएल राहुल को खबर मिली कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी किसी भी वक्त बच्चे को जन्म दे सकती हैं. तभी राहुल ने टीम मैनेजमेंट से बात की और फ्रेंचाइजी ने भी इस खास मौके पर पत्नी के पास जाने की इजाजत दी. ऐसे में राहुल रविवार की रात को ही मुंबई लौट गए.
पिछले काफी वक्त से केएल राहुल के आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच मिस करने की खबर थी. यहां तक की आईपीएल 2025 के पहले मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने भी राहुल की अवेलिबिलिटी पर संदेह जताया था. रिपोर्ट्स की मानें, तो राहुल शुरुआती 3 मैच मिस कर सकते हैं.
केएल राहुल ने अब तक आईपीएल में कुल 132 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.61 की स्ट्राइक रेट और 45.47 के औसत से 4683 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक भी निकले हैं. केएल आईपीएल में 400 चौके और 187 छक्के भी लगा चुके हैं.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं केएल राहुल? इस कारण से लौट चुके हैं घर
ये भी पढ़ें: IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11