/newsnation/media/media_files/2025/03/25/NMskmv4uKXWC5SVHP9d9.jpg)
IPL 2025: हार के बाद संजीव गोयनका को याद आए उनके पुराने कैप्टन, केएल राहुल को सोशल मीडिया पर भेजा खास मेसेज Photograph: (X)
IPL 2025: कप्तान बदलने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की किस्मत नहीं बदल रही है. 18वें सीजन में उनका आगाज हार के साथ हुआ है. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें हार का स्वाद चखाया. मैच के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका कैप्टन ऋषभ पंत के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखे. वहीं अपने पुराने कप्तान केएल राहुल को सोशल मीडिया के जरिए एक खास मेसेज दिया.
केएल राहुल को दिया खास मैसेज
केएल राहुल के घर बीते दिन खुशियां आईं. 32 वर्षीय खिलाड़ी पिता बन गए हैं. सोमवार 24 मार्च को उनकी वाइफ अथिया शेट्टी ने एक बेटी को जन्म दिया. भारतीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक ने इस खास मौके पर उन्हें बधाई दी. संजीव गोयनका ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा,
"ये शानदार समाचार सुनकर बेहद खुशी हुई. बेटी के जन्म पर केएल राहुल और अथिया शेट्टी को बधाई. आपके पूरे परिवार को बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं."
पिछले सीजन में LSG का हिस्सा थे
2024 आईपीएल में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. वह इस टीम की कप्तानी कर रहे थे. हालांकि पिछले सीजन यह टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी. IPL 2025 से पहले संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी ने केएल को रिलीज कर दिया. 17वें संस्करण में लखनऊ के मालिक और केएल राहुल के बीच बड़ा विवाद हुआ था. दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद संजीव गोयनका ने राहुल को मैदान पर ही जमकर खरी खोटी सुनाई थी.
जल्द दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे
IPL 2025 को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ की मोटी फीस देकर अपने खेमे में शामिल किया. बेटी के जन्म की वजह से केएल लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध पहला मैच नहीं खेले थे. जल्द ही वह फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं.
यहां देखें ट्वीट:
Delighted to hear the wonderful news! Congratulations to @klrahul and @theathiyashetty on the birth of your daughter. Wishing your family love, happiness, and countless cherished moments.
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) March 24, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिस्ट्री वुमन की पहचान रिवील, DC vs LSG मैच में हुई थी वायरल, मशहूर क्रिकेटर से है खास संबंध
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 खिलाड़ियों की फॉर्म है चिंता की वजह, पहले मैच में रहे बुरी तरह फ्लॉप
ये भी पढ़ें: IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं आशुतोष शर्मा, मैच फिनिश करना "थाला" से सीखा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के अलावा ये 3 टीमें भी आशुतोष शर्मा को चाहती थीं खरीदना, मेगा ऑक्शन में लगाई थी बड़ी बोली