IPL 2025: इन 5 बल्लेबाजों ने इस सीजन ठोके हैं सबसे ज्यादा चौके, जॉस बटलर समेत ये धाकड़ प्लेयर्स शामिल

IPL 2025: 18वें संस्करण में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है. पहले 15 मुकाबलों में जमकर चौके-छक्के बरसे हैं. आइए जानें किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 5 players including Jos Buttler Travis Head have hit the most number of fours in the IPL 2025

IPL 2025: इन 5 बल्लेबाजों ने इस सीजन ठोके हैं सबसे ज्यादा चौके, जॉस बटलर समेत ये धाकड़ प्लेयर्स शामिल Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाज कहीं अधिक सफल हुए हैं. चौके-छक्कों की संख्या इसकी गवाही देते हैं. इस सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा चौके सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड ने लगाए हैं. उनके अलावा टॉप-5 में लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन, गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन व जॉस बटलर और आरसीबी के फिल सॉल्ट शुमार हैं. 

Advertisment

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने इस सीजन कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 19 चौके निकले हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने 6 छक्के भी लगाए हैं. हेड का आईपीएल 2025 में सर्वोच्च स्कोर 67 का रहा. उन्होंने अब तक 191.78 के स्ट्राइक रेट से 140 रन ठोके हैं. 

निकोलस पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन तीन मैचों में 17 चौके लगाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने 15 छक्के भी जड़े हैं. पूरन ने अब तक 219.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 189 रन बनाए हैं. इस सीजन उनका सर्वोच्च स्कोर 75 है. 

साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में गजब की निरंतरता दिखाई है. बाएं हाथ के बैटर ने तीन मैचों में 62 की औसत के साथ 186 रन बनाए हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 157.62 का रहा है. युवा खिलाड़ी ने इस सीजन 16 चौके व 9 छक्के लगाए हैं.

फिल सॉल्ट

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिल सॉल्ट फिलहाल चौथे नंबर पर हैं. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज ने पहले तीन मैचों में 15 चौके लगाए. उनके बैट से 4 छक्के भी निकले हैं. 

जॉस बटलर

जॉस बटलर इस सीजन तीन मैच खेलकर 166 रन बनाने में सफल रहे. जिसमें 14 चौके व 9 छक्के मौजूद हैं. गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज ने 83 की औसत के साथ रन बनाए हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 172.91 का रहा है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने डेब्यू सीजन में कमाल कर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, आईपीएल 2025 में सबका ध्यान किया आकर्षित

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 13 करोड़ की फीस के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं रिंकू, 4 मैचों में बनाए केवल 61 रन

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: पिछली 13 पारियों में मुंबई के लिए एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं हार्दिक, क्या लखनऊ के खिलाफ कर पाएंगे ये कारनामा?

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस अनकैप्ड बॉलर का जलवा, 3 मैचों में चटका डाले 6 विकेट

srh Sai Sudharsan Jos Buttler Phil Salt nicholas pooran Travis Head ipl IPL 2025
      
Advertisment