IPL 2025: कोलकाता नाईट राइडर्स ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल की. इस मैच में वह तीनों डिपार्टमेंट में हैदराबाद से बेहतर खेले. हालांकि कुछ खिलाड़ियों का खराब फॉर्म उनके लिए चिंता का सबब बना हुआ है. जिसमें रिंकू सिंह सबसे प्रमुख हैं. बाएं हाथ के बैटर इस सीजन फिलहाल अपनी चमक बिखेर पाने में असफल रहे हैं. पहले 4 मैचों में वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
SRH के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन
केकेआर बीते 3 अप्रैल को अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलने उतरी. रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए महज 32 रनों का योगदान दिया. 17 गेंदों में खेली गई इस पारी में उनके बैट से 4 चौके व एक छक्का आया. रिंकू का स्ट्राइक रेट 188.23 का रहा. 27 वर्षीय खिलाड़ी आखिर तक नाबाद रहे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. साथ ही अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाने में मदद की.
4 मैचों में बनाए हैं केवल 61 रन
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2025 में अब तक 4 मैच खेले हैं. आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में वह 12 रन बनाकर चलते बने. दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए तीसरे मैच में रिंकू 17 रनों का योगदान देकर पवेलियन लौट गए. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 32 रन ठोके. 4 मैचों की 3 पारियों में उनके नाम कुल 61 रन दर्ज हैं.
13 करोड़ में रिटेन किए गए
मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पिछले दो सीजन में उनका प्रदर्शन काफी कमाल रहा था. ऐसे में शाहरुख खान की सह मालिकाना वाली टीम ने उनपर भरोसा दिखाया. आने वाले मैचों में इस फ्रेंचाइजी को यूपी के खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. साथ ही रिंकू सिंह के फैंस उनसे बड़ी पारी की आस लगाए बैठे होंगे.
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: पिछली 13 पारियों में मुंबई के लिए एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं हार्दिक, क्या लखनऊ के खिलाफ कर पाएंगे ये कारनामा?
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस अनकैप्ड बॉलर का जलवा, 3 मैचों में चटका डाले 6 विकेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs MI मैच में इन्हें आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: LSG vs MI Head to Head: लखनऊ और मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड में किस टीम का पलड़ा है भारी