IPL 2025 में इस अनकैप्ड बॉलर का जलवा, 3 मैचों में चटका डाले 6 विकेट

IPL 2025: केकेआर ने बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. इस मैच में उनकी जीत के हीरो वैभव अरोड़ा रहे. 27 वर्षीय पेसर ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

author-image
Raj Kiran
New Update
27 years old uncapped pacer from kkr has taken 6 wickets in just three matches of IPL 2025

IPL 2025 में इस अनकैप्ड बॉलर का जलवा, 3 मैचों में चटका डाले 6 विकेट Photograph: (X)

IPL 2025: बीते 3 अप्रैल को ईडेन गार्डन्स में कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ. इस मैच को केकेआर की टीम ने 80 रनों से जीत लिया. उनकी ओर से बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट चटकाकर जमकर सुर्खियां बटोरीं. ये अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने हर मैच में विकेट हासिल किए हैं.

Advertisment

वैभव का लाजवाब प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में वैभव अरोड़ा ने कहर ढा दिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 4 ओवर के अपने स्पेल में तीन विकेट किए. जिसमें ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे धुरंधरों के विकेट शामिल थे. 

केकेआर के बॉलर ने SRH के ऊपरी क्रम को तहत नहस कर दिया. इस दौरान उन्होंने केवल 29 रन खर्चे. साथ ही उनकी इकोनॉमी महज 7.25 की रही. ये टी20 क्रिकेट के हिसाब से काफी बेहतर है. 

तीन मैचों में लिए 6 विकेट

वैभव अरोड़ा के लिए आईपीएल 2025 काफी अच्छा गुजर रहा है. आरसीबी के विरुद्ध पहले मैच में उन्होंने तीन ओवर में 42 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. तीन मैचों में उनके अब कुल 6 विकेट हो गए हैं. पर्पल कैप की रेस में ये खिलाड़ी अब सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं.

केकेआर को मिली जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. पहले खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया. वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जवाब में पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम 16.4 ओवर में ही 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें: LSG vs MI Head to Head: लखनऊ और मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड में किस टीम का पलड़ा है भारी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इकाना स्टेडियम में किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा LSG vs MI मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR vs SRH मैच में जीत के बाद कोलकाता की टॉप 5 में एंट्री, SRH का बुरा हाल, ऐसा है प्वाइंट टेबल

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: इकाना के मैदान पर इन 3 स्पिनर्स का दिख सकता है जलवा, 1 लखनऊ और 2 मुंबई का गेंदबाज शामिल

IPL 2025 ipl vaibhav arora kkr kkr-vs-srh
      
Advertisment