IPL 2025 Point table after KKR vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मैच केकेआर और एसआरएच के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में खेला गया. इस मैच में केकेआर ने एसआरएच को 80 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद अंक तालिका में कोलकाता को बड़ा फायदा हुआ और वो टॉप 5 में पहुंच गई है जबकि एसआरएच सबसे नीचे पहुंच गई है. आईए देखते हैं इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल का क्या हाल है.
KKR vs SRH मैच के बाद प्वाइंट टेबल का हाल
- पंजाब किंग्स 2 मैच में 2 जीत के साथ पहले स्थान पर है.
- दिल्ली कैपिटल्स 2 मैच में 2 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
- आरसीबी 3 मैच में 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.
- गुजरत 3 मैच में 2 जीत के साथ चौथे स्थान पर है.
- केकेआर 4 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है.
- मुंबई 3 मैच में 1 जीत के साथ छठे स्थान पर है.
- एलएसजी 3 मैच में 1 जीत के साथ सातवें स्थान पर है.
- सीएसके 3 मैच में 1 जीत के साथ आठवें स्थान पर है.
- आरआर 3 मैच में 1 जीत के साथ नवें स्थान पर है.
- एसआरएच 4 मैच में 1 जीत के साथ दसवें स्थान पर है.
KKR vs SRH: औरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास है
औरेंज कैप निकोलस पूरन के पास है. एलएसजी के इस खिलाड़ी ने 3 मैच में 189 रन बनाए हैं. वहीं पर्पल कैप सीएसके के नूर अहमद के पास है. उन्होंने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं.
KKR vs SRH: मैच पर नजर
कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए वेंकटेश अय्यर के 60 और अंगकृष रघुवंशी के 50 रन की मदद से 200 रन बनाए थे. एसआरएच 120 रन पर सिमट गई और 80 रन के अंतर से मैच हार गई. एसआरएच की रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी हार है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये हैं SRH की हार के 3 सबसे बड़े कारण, वरना KKR को उसके घर पर हरा सकती थी पैट कमिंस की टीम
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: हेड, किशन और फिर क्लासेन, केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर का कमाल, तीनों दिग्गजों को आउट कर टीम को दिलायी धमाकेदार जीत
ये भी पढ़ें- IPL 2024: इस खिलाड़ी को रिटेन ना कर खुश हो रही होगी MI, लगातार तीसरे मैच में हुआ फ्लॉप, अपनी ही टीम के लिए बना मुसीबत
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली आईपीएल में ऐसा करते ही छोड़ देंगे बाबर आजम को पीछे, फिर भी नहीं बन पाएंगे नंबर-1