KKR vs SRH: हेड, किशन और फिर क्लासेन, केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर का कमाल, तीनों दिग्गजों को आउट कर टीम को दिलायी धमाकेदार जीत

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग में केकेआर और एसआरएच के बीच खेले गए मैच में कोलकाता ने हैदराबाद पर एक बड़ी जीत दर्ज की. इसमें एक युवा गेंदबाज की अहम भूमिका रही.

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग में केकेआर और एसआरएच के बीच खेले गए मैच में कोलकाता ने हैदराबाद पर एक बड़ी जीत दर्ज की. इसमें एक युवा गेंदबाज की अहम भूमिका रही.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR vs SRH By taking wickets of Head Kishan and Klaasen Vaibhav Arora gives Kolkata stunning victory over hyderabad

KKR vs SRH: हेड, किशन और फिर क्लासेन, तीनों का शिकार कर इस गेंदबाज ने कोलकाता को हैदराबाद पर दिलायी धमाकेदार जीत (Image-ANI)

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मैच केकेआर और एसआरएच के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया. इस मैच को कोलकाता ने धमाकेदार तरीके से 80 रन से जीता . इस जीत में टीम के एक युवा गेंदबाज की अहम भूमिका रही. बता दें कि रनों के लिहाज से हैदराबाद की ये सबसे बड़ी हार है.

Advertisment

इस गेंदबाज की रही अहम भूमिका

कोलकाता ने हैदराबाद को जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य दिया था. ये तभी संभव था जब हैदराबाद का टॉप ऑर्डर विस्फोट करता. लेकिन कोलकाता के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया. वैभव ने ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. वैभव ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए. वे इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए थे. 

16.4 ओवर में सिमटी 

एसआरएच की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद खराब रही. पिछले सीजन से बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना रही एसआरएच 16.4 ओवर में महज 120 रन पर सिमट गई. 21 गेंद पर 33 रन बनाकर हेनरिक क्लासेन टॉप स्कोरर रहे. कामिंदु  मेंडिस 20 गेंद में 27 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे. वैभव के 3 विकेट के अलावा, वरुण चक्रवर्ती ने 3, आंद्रे रसेल ने 2 जबकि हर्षित राणा और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट लिए.

अय्यर- अंगकृष की शानदार पारी

केकेआर ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 200 रन बनाए थे. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंद में 60 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंद में 50 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे ने 38 और रिंकू सिंह ने 32 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2024: इस खिलाड़ी को रिटेन ना कर खुश हो रही होगी MI, लगातार तीसरे मैच में हुआ फ्लॉप, अपनी ही टीम के लिए बना मुसीबत

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: विराट कोहली आईपीएल में ऐसा करते ही छोड़ देंगे बाबर आजम को पीछे, फिर भी नहीं बन पाएंगे नंबर-1

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: सिर्फ 1 विकेट और Bhuvneshwar Kumar के नाम जुड़ जाएगा IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को लगा झटका, निजी कारण से अपने देश लौटा ये घातक तेज गेंदबाज

IPL 2025 kkr-vs-srh ishan-kishan Travis Head Heinrich Klaasen vaibhav arora
      
Advertisment