IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत एक खिलाड़ी ने धमाकेदार अंदाज में की थी और सीजन के अपने पहले ही मैच शतक लगाया था. ये आईपीएल 2025 का पहला शतक था. उम्मीद यही थी कि आगे के मैचों में भी इस खिलाड़ी के बल्ले से ऐसी पारियां देखने को मिलेंगी लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. ये बल्लेबाज लगतातार 3 मैचों में फ्लॉप हो गया है और अपनी टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है.
लगातार 3 मैचों में हुआ फ्लॉप
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन. ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल 2025 में एसआरएच के लिए खेल रहे हैं. आरआर के खिलाफ सीजन के पहले मैच में किशन ने बेहतरीन शतक लगाया था. इस शतक के बाद ये उम्मीद बनी थी कि वे आगे के मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे. ये उनके साथ साथ उनकी टीम के लिए भी अच्छा होता लेकिन किशन ऐसा नहीं कर पा रहे हैं और आखिरी 3 मैचों में 2 अंकों में नहीं पहुंच सके हैं.
भविष्य के लिए नुकसान देह
ईशान किशन फिलहाल भारतीय टीम की किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं. वे बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर हैं. आईपीएल 2025 उनके लिए अपनी फॉर्म और क्षमता साबित करने का एक बड़ा मंच है. वे सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैें. सीजन की शुरुआत उन्होंने उसी अंदाज में की भी थी लेकिन इसके बाद की असफलता उनके करियर के लिए काफी नुकसानदायक है.
MI होगी खुश
ईशान किशन लंबे समय से मुंबई इंडियंस से जुड़े थे लेकिन आईपीएल 2025 के लिए उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया था. लेकिन जब ईशान ने पहले ही मैच में शतक लगाया था तो एमआई की तरफ से उनके लिए किया गया फैसला गलत लग रहा था. लेकिन उनकी असफलता ने मुंबई इंडियंस को कहीं न कहीं खुश होने का मौका दिया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली आईपीएल में ऐसा करते ही छोड़ देंगे बाबर आजम को पीछे, फिर भी नहीं बन पाएंगे नंबर-1
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सिर्फ 1 विकेट और Bhuvneshwar Kumar के नाम जुड़ जाएगा IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को लगा झटका, निजी कारण से अपने देश लौटा ये घातक तेज गेंदबाज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्या संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स से हो गई है बड़ी गलती? अब हो रहा होगा पछतावा