IPL 2025: ये हैं SRH की हार के 3 सबसे बड़े कारण, वरना KKR को उसके घर पर हरा सकती थी पैट कमिंस की टीम

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों बड़ी हार मिली है. आइए आपको 3 कारण बताते हैं, जिसके चलते SRH को हार का सामना करना पड़ा.

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों बड़ी हार मिली है. आइए आपको 3 कारण बताते हैं, जिसके चलते SRH को हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 reasons why sunrisers hyderabad lost match against kkr in ipl 2025

3 reasons why sunrisers hyderabad lost match against kkr in ipl 2025 Photograph: (social media)

IPL 2025 KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को इडेन-गार्डेन्स पर 80 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. ये IPL 2025 में SRH की लगातार तीसरी हार है. पैट कमिंस की टीम ने जिस तरह से सीजन की शुरुआत की थी, तब ऐसा माना जा रहा था कि इस टीम के पास आईपीएल में 300 रन बनाने का दम है. मगर, पिछले 2 मैचों में तो हैदराबाद के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पा रहे. आइए आपको इस आर्टिकल में KKR के हाथों SRH को मिली हार के 3 कारणों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

बॉलर्स की भी हुई पिटाई

कोलकाता के इडेन-गार्डेन्स में पहली पारी के अपेक्षा दूसरी पारी में बैटिंग आसान होती है, इसीलिए तो कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. SRH ने गेंदबाजी की शुरुआत भी अच्छी की थी. क्विंटन डी कॉक को 1 और सुनील नरेन को 7 रन पर आउट कर दिया था.

लेकिन, SRH के गेंदबाज शुरुआती झटकों के बाद केकेआर पर दबाव नहीं बना पाए और बल्लेबाजों ने वापसी की और 200 रन बोर्ड पर लगा दिए. अगर गेंदबाज 16/2 से केकेआर को वापसी ना करने देते और एक-दो विकेट और निकाल लेते, तो स्कोर बोर्ड पर इतना बड़ा स्कोर ना होता और मैच का रिजल्ट बदल सकता था.

फ्लॉप टॉप ऑर्डर

सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी ताकत उसका टॉप ऑर्डर है, जिसमें ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन जैसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं. मगर, KKR के साथ खेले गए मैच में ये तीनों ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छुए बिना ही पवेलियन लौट गए. हेड 4 और अभिषेक शर्मा-ईशान किशन 2-2 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे.

टॉप ऑर्डर का इस तरह धराशाही होना हैदराबाद की हार का एक बड़ा कारण है, वरना इस टीम के लिए 201 रनों का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होता.

मिडिल ऑर्डर ने भी नहीं संभाली पारी

KKR के साथ खेले गए मैच में ना केवल SRH का टॉप ऑर्डर फेल हुआ बल्कि मिडिल ऑर्डर भी कुछ नहीं कर सका. नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन को समझदारी से बल्लेबाजी करने की जरूरत थी, क्योंकि शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिर गए थे.

ऐसे में यदि वह अपना विकेट बचाकर खेलते, तो वह लक्ष्य हासिल करते या उसके और नजदीक तो पहुंच ही जाते. लेकिन, नितीश कुमार रेड्डी 19, हेनरिक क्लासेन 33 के स्कोर पर ही विकेट फेंक कर चले गए, जो हैदराबाद की हार का एक और बड़ा कारण रहा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले KKR के पहले गेंदबाज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली आईपीएल में ऐसा करते ही छोड़ देंगे बाबर आजम को पीछे, फिर भी नहीं बन पाएंगे नंबर-1

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: रिंकू सिंह ने लगाया अनोखा अर्धशतक, मैदान पर उतरने से पहले ही किया कारनामा

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: हेड, किशन और फिर क्लासेन, केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर का कमाल, तीनों दिग्गजों को आउट कर टीम को दिलायी धमाकेदार जीत

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl kkr-vs-srh आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
      
Advertisment