IPL 2025: सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले KKR के पहले गेंदबाज

LSG vs MI: स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन ने SRH के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 1 विकेट लेने के साथ ही 200 विकेट लेने वाले KKR के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

LSG vs MI: स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन ने SRH के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 1 विकेट लेने के साथ ही 200 विकेट लेने वाले KKR के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sunil Narine Record

Sunil Narine Record Photograph: (Source- ANI)

KKR vs SRH Sunil Narine Record: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले जा रहे मैच में स्पेशल डबल सेंचुरी लगा दी है. वह कोलकाता के लिए 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. ये उपलब्धि उन्होंने इडेन-गार्डन्स पर SRH के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हासिल की है.

सुनील नरेन ने पूरे किए 200 विकेट

Advertisment

अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 200 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के बीच संघर्ष के खिलाफ खेलते हुए ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इंडियन प्रीमियर लीग में नरेन के नाम पर 182 विकेट दर्ज हैं. वहीं, उन्होंने चैंपियंस लीग टी20 (सीएलटी20) में 18 विकेट लेकर 200 विकेट पूरे किए हैं.

ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

सुनील नरेन आईपीएल में शुरुआत से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं और IPL 2025 में एक बार फिर वह नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. वह समित पटेल के बाद किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

SRH के खिलाफ इस मुकाबले से पहले, 36 वर्षीय स्पिनर ने KKR के लिए आईपीएल और CLT20 सहित खेले गए 186 मैचों में 199 विकेट थे. उनकी शानदार इकॉनमी रेट 6.67 और औसत 24.11 है, जिसमें उन्होंने 8 बार चार विकेट और एक फिफ्टी हासिल की है. वह मौजूदा समय में KKR के लिए एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएलमें 1,000 से अधिक डॉट गेंदें फेंकी हैं.

सुनील नरेन 

आईपीएल में भी सुनील नरेन पहले से ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 182 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिनर ने 179 मैचों में 27.16 की औसत और 6.74 की इकोनॉमी के साथ 7 चार विकेट और एक पांच विकेट की मदद से 181 विकेट लिए थे.

दूसरी ओर, वह चैंपियंस लीग में केकेआर के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, उन्होंने सिर्फ 9 मैचों में 9.33 की रोमांचक औसत, 5.14 की इकॉनमी और 10.89 की स्ट्राइक रेट से 18 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: रिंकू सिंह ने लगाया अनोखा अर्धशतक, मैदान पर उतरने से पहले ही किया कारनामा

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league sports news in hindi ipl IPL 2025
Advertisment