IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इकाना स्टेडियम में किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा LSG vs MI मैच

LSG vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ और मुंबई का आमना-सामना होने वाला है. आइए बताते हैं इकाना स्टेडियम की पिच कैसी रहने वाली है.

LSG vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ और मुंबई का आमना-सामना होने वाला है. आइए बताते हैं इकाना स्टेडियम की पिच कैसी रहने वाली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ekana stadium pitch behavior

ekana stadium pitch behavior Photograph: (social media)

LSG vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होने वाला है. दोनों टीमों ने अब तक 3-3 मैच खेले हैं, जिसमें 1-1 जीत दर्ज की है. अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें दूसरी जीत की तलाश करेंगी. तो आइए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलने वाली है.

Advertisment

लखनऊ की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

नवाबों के शहर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2025 का सिर्फ एक मैच खेला गया है, जहां दोनों टीमों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 170+ स्कोर बनाया था. पिच की बात करें, तो लाल मिट्टी से बनी इस पिच पर गति और उछाल का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि LSG vs MI के बीच होने वाले मैच में भी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. 

टॉस जीतने वाली टीम चुनना चाहेगी गेंदबाजी

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ और मुंबई का आमना-सामना होने वाला है. इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम का कप्तान गेंदबाजी करना पसंद करेगा, क्योंकि इस विकेट पर चेजिंग आसान होती है.

क्या कहते हैं रिकॉर्ड?

इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं, वहीं 6 मैच चेजिंग टीम ने अपने नाम किए हैं.

इकाना में कैसा है LSG और MI का रिकॉर्ड?

LSG के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में मेजबान टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में लखनऊ ने जीत दर्ज की है. ऐसे में कहीं ना कहीं ये रिकॉर्ड LSG को कॉन्फिडेंस देगा. बताते चलें, पिछले मैच में इस मैदान पर लखनऊ का सामना पंजाब से हुआ था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब LSG हर हाल में मुंबई को हराकर एक अहम जीत दर्ज करना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं भुवनेश्वर कुमार, SRH के बाद अब RCB के लिए कर रहे हैं कमाल

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: रिंकू सिंह ने लगाया अनोखा अर्धशतक, मैदान पर उतरने से पहले ही किया कारनामा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: किसी को याद है, रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल में कब आई थी पिछली फिफ्टी?

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, 16 मैचों में बनाएं हैं इतने रन

sports news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi lsg vs mi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment