LSG vs MI Head to Head: लखनऊ और मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड में किस टीम का पलड़ा है भारी

LSG vs MI Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि इनके हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं.

LSG vs MI Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि इनके हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या कहते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
LSG vs MI head to head record in ipl

LSG vs MI head to head record in ipl Photograph: (ANI)

LSG vs MI Head to Head: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का 16वां मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच 4 अप्रैल शुक्रवार को खेला जाने वाला है, जिसका इंतजार सभी को बेसब्री से है. दोनों ही टीमें अब तक सिर्फ एक-एक मैच जीतकर आई हैं और दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि लखनऊ और मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड किसका सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI Head to Head Record)

लखनऊ और मुंबई के बीच अब तक आईपीएल के कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें 5 मैच लखनऊ ने जीते हैं और सिर्फ 1 मैच में मुंबई को जीत मिली है. हेड टू हेड रिकॉर्ड पूरी तरह से LSG के पक्ष में दिख रहा है.

लखनऊ के पास होगा होम एडवांटेज

लखनऊ सुपर जांयट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मुकाबला इकाना स्टेडियम में होने वाला है, जो LSG का होम ग्राउंड है. ये कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ के पास इस मैच में होम एडवांटेज रहने वाला है. मगर, ऋषभ पंत की लखनऊ की टीम ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था, जिसमें उन्हें पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

अंक तालिका में कैसा है हाल

LSG ने IPL 2025 में अब तक 3 मैच खेले हैं. जहां, टीम को पहले मैच में हार, दूसरे में जीत और तीसरे में फिर हार का सामना करना पड़ा. वहीं, मुंबई इंडियंस भी 3 में से एक ही मैच जीत सकी है. फ्रेंचाइजी ने शुरुआती 2 मैच हारे, फिर तीसरे मैच में जीत दर्ज की.

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत(कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, अवेश खान, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ.

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, रोहित शर्मा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: किसी को याद है, रोहित शर्मा के बल्ले से आईपीएल में कब आई थी पिछली फिफ्टी?

ये भी पढ़ें- LSG vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा है ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, 16 मैचों में बनाएं हैं इतने रन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राशिद खान के लिए बेहद खराब रहा है आईपीएल 2025, तीन मैचों में लिए एक विकेट, जमकर लुटाए रन

ये भी पढ़ें: IPL Records: रोहित और विराट के नाम दर्ज है IPL इतिहास का ये शर्मनाक रिकॉर्ड, कोहली हैं तीसरे नंबर पर

 

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi lsg vs mi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment