IPL 2025: आईपीएल 2025 के तहत शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम इसे होस्ट करेगा. मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या पर सबकी नजरें रहेंगी. इस सीजन अब तक उनका बल्ला नहीं बोला है. यही नहीं, MI के लिए वह पिछली 13 पारियों से कोई अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. ऐसे में हार्दिक पचास के सूखे को खत्म करना चाहेंगे.
बल्ले से फ्लॉप रहे हैं हार्दिक
मुंबई इंडियंस ने 2024 आईपीएल में हार्दिक पांड्या को ट्रे़ड किया था. स्टार ऑलराउंडर को इस टीम की कमान भी सौंपी गई. पिछला सीजन इस टीम के लिए काफी शर्मनाक गुजरा था. हार्दिक कैप्टेंसी के अलावा बैटिंग में भी फ्लॉप रहे थे. उनका खराब फॉर्म इस सीजन में भी बरकरार है. दोनों संस्करणों को मिलाकर 31 वर्षीय खिलाड़ी 13 बार बल्लेबाजी के लिए आए हैं. जिसमें वह एक भी बार फिफ्टी का आंकड़ा नहीं छू सके हैं.
LSG के खिलाफ रहेंगी नजरें
लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाले मैच में हार्दिक पांड्या अपने पुराने रंग में लौटते दिखेंगे. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए अपने कैप्टन का भी सहयोग चाहिए होगा. हार्दिक अगर चले तो उनकी टीम अच्छा कर सकती है. आईपीएल 2025 में अब तक MI का मिडिल ऑर्डर अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया है. पांड्या के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी बड़ा योगदान नहीं दे पा रहे हैं.
कुछ ऐसा है उनका रिकॉर्ड
2015 में डेब्यू करने के बाद से हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में 139 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 144.83 के स्ट्राइक रेट से 2536 रन ठोके हैं. हार्दिक के बल्ले से कुल 10 अर्धशतक आए हैं. 91 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. गेंदबाजी पर नजर डालें तो 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने 67 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकोनॉमी 9.03 की रही है. 17 रन देकर 3 विकेट पांड्या का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह मुंबई इंडियंस के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए दो सीजन खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस अनकैप्ड बॉलर का जलवा, 3 मैचों में चटका डाले 6 विकेट
ये भी पढ़ें: LSG vs MI Head to Head: लखनऊ और मुंबई के हेड टू हेड रिकॉर्ड में किस टीम का पलड़ा है भारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इकाना स्टेडियम में किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा LSG vs MI मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR vs SRH मैच में जीत के बाद कोलकाता की टॉप 5 में एंट्री, SRH का बुरा हाल, ऐसा है प्वाइंट टेबल