IPL 2025: अपने डेब्यू सीजन में कमाल कर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, आईपीएल 2025 में सबका ध्यान किया आकर्षित

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कुछ युवाओं ने शानदार परफॉर्म किया है. क्रिकेट जगत में उनकी काफी चर्चाएं भी हो रही हैं. लिस्ट में 5 खिलाड़ियों का नाम प्रमुख रूप से मौजूद है.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 5 players are doing wonders in their debut ipl season

IPL 2025: अपने डेब्यू सीजन में कमाल कर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, आईपीएल 2025 में सबका ध्यान किया आकर्षित Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई सारे युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. उनमें से कुछ अपनी चमक बिखेरने में सफल रहे. इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बैटर अनिकेत वर्मा, मुंबई इंडियंस के स्पिनर विग्नेश पुथुर व बाएं हाथ के पेसर अश्विनी कुमार, दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विपराज निगम और लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग ब्रेक बॉलर दिग्वेश राठी कुछ चर्चित चेहरे शामिल हैं.

Advertisment

अनिकेत वर्मा

अनिकेत वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली. 30 मार्च को खेले गए इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 41 गेंदों पर 74 रन ठोके. उन्होंने अपनी इनिंग में 5 चौके व 6 छक्के लगाए. 

विपराज निगम

दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विपराज निगम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में पहले उन्होंने दो ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया. फिर बल्ले से 15 गेंदों पर 39 रन ठोके. इस पारी की बदौलत दिल्ली ने इस मैच में जीत दर्ज की थी.

अश्विनी कुमार

अश्विनी कुमार मुंबई इंडियंस के युवा लेफ्ट आर्म पेसर हैं. 23 वर्षीय गेंदबाज ने 31 मार्च को केकेआर के खिलाफ मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए. अश्विनी की घातक गेंदबाजी की बदौलत मुंबई, कोलकाता को महज 116 रनों पर ऑलआउट करने में कामयाब हो गई. 

दिग्वेश राठी

लखनऊ सुपर जायंट्स के लेगब्रेक बॉलर दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 में लाजवाब खेले हैं. पहले तीन मैचों में उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 

विग्नेश पुथुर

विग्नेश पुथुर मुंबई इंडियंस की ही एक खोज हैं. 24 वर्षीय लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलर ने इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने कुल 4 विकेट हासिल किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में युवा गेंदबाज ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 13 करोड़ की फीस के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं रिंकू, 4 मैचों में बनाए केवल 61 रन

ये भी पढ़ें: LSG vs MI: पिछली 13 पारियों में मुंबई के लिए एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके हैं हार्दिक, क्या लखनऊ के खिलाफ कर पाएंगे ये कारनामा?

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस अनकैप्ड बॉलर का जलवा, 3 मैचों में चटका डाले 6 विकेट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs MI मैच में इन्हें आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम का कप्तान और उपकप्तान, फॉर्म में हैं खिलाड़ी

 

IPL 2025 ipl Aniket Verma Digvesh Rathi vipraj nigam Vignesh Puthur Ashwani Kumar
      
Advertisment