LSG vs GT: आईपीएल 2025 में शनिवार 12 अप्रैल को डबल हेडर होगा. दोपहर का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में पहली बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है.
इकाना स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा. ऐसे में लखनऊ को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा. इस मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों के पास ऑरेंज कैप व पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर पहुंचने का मौका रहेगा.
ऑरेंज कैप का समीकरण
लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उनके नाम पांच मैचों में 288 रन दर्ज है. दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन मौजूद हैं. गुजरात के खिलाड़ी ने पांच मैचों में 273 रन ठोके हैं. लखनऊ के ही मिचेल मार्श पांच मैचों में 265 रनों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. सुदर्शन और मार्श के पास पहले नंबर पर पहुंचने का सुनहरा मौका रहने वाला है.
पर्पल कैप का समीकरण
पर्पल कैप की रेस में फिलहाल सीएसके के स्पिनर नूर अहमद सबसे आगे हैं. उनके 6 मैचों में 12 विकेट हैं. दूसरे नंबर पर गुजरात के साई किशोर हैं. उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. इसी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इतने ही विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के पास नूर को हटाकर पहला स्थान कब्जाने का अच्छा अवसर रहेगा.
अंक तालिका का हाल
अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम इस समय पहले स्थान पर मौजूद है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के 5 मैचों में 4 जीत व एक हार समेत कुल 8 अंक हैं. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स फिलहाल छठे नंबर पर है. उनके पांच मैचों में तीन जीत व दो हार सहित कुल 6 अंक हैं. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, उसे प्वॉइंट्स टेबल में फायदा पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR मैच रहा बुरी तरह फ्लॉप, दोनों टीमों को मिलाकर केवल 23 चौके-छक्के लगे
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: मैच से चंद घंटों पहले गुजरात के लिए आई बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम
ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: सनराइजर्स के इन 3 घायल शेरों से पंजाब को रहेगा खतरा, प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ करेंगे कड़ा प्रहार