CSK vs KKR: बीते दिन आईपीएल 2025 में सीएसके और केकेआर मैच नंबर-25 में आमने-सामने थी. कोलकाता नाईट राइडर्स 8 विकेटों से मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने आई थी.
एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम 20 ओवर में केवल 103 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए इसे हासिल करना बेहद आसान काम था. लो स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों की ओर से बहुत कम बाउंड्री आई.
केकेआर ने मारी बाजी
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो केकेआर के कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. सीएसके ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 103 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के सात खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स ने बिना ज्यादा समय गंवाए 10.1 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. सीएसके की ये पांचवी हार थी.
केवल 23 चौके-छक्के लगे
चौके-छक्के देखने के शौकीन फैंस के लिए सीएसके बनाम केकेआर मैच बोरियत भरा रहा होगा. दोनों टीमों ने इस मुकाबले के दौरान बहुत कम बाउंड्री लगाई. चेन्नई और कोलकाता को मिलाकर इस मुकाबले में कुल 23 चौके-छक्के लगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 बाउंड्री लगाई. जिसमें 8 चौके व एक छक्का शामिल रहा. दूसरी ओर कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से चार चौके व 10 छक्कों समेत कुल 14 बाउंड्री आई.
प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव
जीत के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स को दो अंक मिले. इस टीम के अब छह मैचों में तीन जीत व तीन हार के साथ कुल 6 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में केकेआर इस समय तीसरे नंबर पर मौजूद है. आईपीएल 2025 में पांचवी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स नौवें पायदान पर है. उनके 6 मैचों में पांच हार व एक जीत सहित दो अंक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: मैच से चंद घंटों पहले गुजरात के लिए आई बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम
ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: सनराइजर्स के इन 3 घायल शेरों से पंजाब को रहेगा खतरा, प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ करेंगे कड़ा प्रहार
ये भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान के लिए बार-बार हो रहे थे फ्लॉप, पीएसएल में आते ही चमके शादाब खान, 3 विकेट लेकर जिताया मैच