LSG vs GT: मैच से चंद घंटों पहले गुजरात के लिए आई बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर

LSG vs GT: गुजरात टाइटंस अपने अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उतरेगी. इस मुकाबले से पहले उनके लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Huge blow for gujarat before lsg vs gt game as all rounder glenn phillips ruled out of ipl 2025

LSG vs GT: मैच से चंद घंटों पहले गुजरात के लिए आई बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर Photograph: (X)

LSG vs GT: आईपीएल 2025 के तहत 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है. मैच से कुछ ही घंटों पहले गुजरात के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस सीजन अब एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे. 

Advertisment

गुजरात को लगा झटका

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2025 के बीच करारा झटका लगा है. ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से बाहर हो गए हैं. 28 वर्षीय खिलाड़ी को कमर में चोट लगी है. कीवी खिलाड़ी गुजरात के खेमे को छोड़ अपने वतन लौट चुके हैं. बता दें कि फिलिप्स ने इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि GT ने उन्हें कई मैचों में सब्स्टीट्यूट फील्डिर के तौर पर उतारा.

इस मैच में लगी थी चोट

ग्लेन फिलिप्स के बाहर होने से गुजरात टाइटंस को काफी नुकसान होगा. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए इंजरी हुई थी. न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी एक शानदार फील्डर हैं. फिलिप्स फील्डिंग के दौरान छलांगे लगाकर कैच लेने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वह विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं.

अपनी इंटरनेशनल टीम के लिए ये खिलाड़ी ये कारनामा कई बार कर चुके हैं. साथ ही 28 वर्ष के ये क्रिकेटर स्पिन बॉलिंग में भी माहिर हैं. न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी गेंदबाजी का बखूबी इस्तेमाल किया था. 

ऑफिशियल स्टेटमेंट

'ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान लगी कमर की चोट के बाद न्यूजीलैंड लौट गए हैं। गुजरात टाइटन्स ग्लेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है.'

यहां देखें पोस्ट:

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम

ये भी पढ़ें: SRH vs PBKS: सनराइजर्स के इन 3 घायल शेरों से पंजाब को रहेगा खतरा, प्रीति जिंटा की टीम के खिलाफ करेंगे कड़ा प्रहार

ये भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान के लिए बार-बार हो रहे थे फ्लॉप, पीएसएल में आते ही चमके शादाब खान, 3 विकेट लेकर जिताया मैच

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हमें चुनौती स्वीकार करनी होगी', हार के बावजूद नहीं टूटा धोनी का हौसला, आने वाले मैचों का बताया गेम प्लान

Glenn Phillips LSG vs GT Live update LSG vs GT Live LSG vs GT
      
Advertisment