IPL 2025: सुनील नरेन-डिकॉक करेंगे ओपनिंग, दिग्गज कमेंटेटर ने बताया कैसी होगी केकेआर की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

IPL 2025: आगामी सीजन में केकेआर का स्क्वॉड काफी मजबूत नजर आ रहा है. हालांकि उनके सामने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती होगी. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी संभावित एकादश जारी की है. देखें किन धुरंधरों को उन्होंने जगह दी है.

IPL 2025: आगामी सीजन में केकेआर का स्क्वॉड काफी मजबूत नजर आ रहा है. हालांकि उनके सामने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती होगी. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी संभावित एकादश जारी की है. देखें किन धुरंधरों को उन्होंने जगह दी है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Sunil Narine De Kock will open according to veteran commentator as he predicts kkr's playing 11

IPL 2025: सुनील नरेन-डिकॉक करेंगे ओपनिंग, दिग्गज कमेंटेटर ने बताया कैसी होगी केकेआर की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन Photograph: (X)

IPL 2025: केकेआर आईपीएल 2025 में नई नवेली टीम के साथ उतरेगी. स्क्वॉड में क्विंटन डिकॉड, स्पेंसर जॉनसन जैसे कई नए चेहरे मौजूद हैं. अजिंक्य रहाणे के हाथों में टीम की कमान होगी. मैनेजमेंट के सामने विनिंग संयोजन बनाने का चैलेंज रहेगा. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने सुनिल नरेन और डिकॉक को ओपनर के तौर पर जगह दी है.

अजिंक्य रहाणे की पोजीशन दिलचस्प

Advertisment

आकाश चोपड़ा ने केकेआर की बेस्ट इलेवन का चयन किया है. पूर्व क्रिकेटर ने सुनिल नरेन और क्विंटन डिकॉक को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी है. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. पिछले सीजन में वेंकटेश अय्यर ने इस पोजीशन पर शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय कमेंटेटर ने अय्यर को चौथे स्थान पर रखा है. विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह नंबर-5 पर हैं. लिस्ट में आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह दो धाकड़ ऑलराउंडर हैं.

इन गेंदबाजों को दी एकादश में जगह

तेज गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा व वैभव अरोड़ा इस 11 का हिस्सा हैं. राणा बॉलिंग डिपार्टमेंट की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. वहीं आकाश चोपड़ा ने वरुण चक्रवर्ती के रूप में एकमात्र स्पिनर रखा है. मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय इमपैक्ट प्लेयर की भूमिका में हैं. एक नजर आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई कोलकाता नाईट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन पर डाल लेते हैं.

केकेआर की संभावित 11:

सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.

इमपैक्ट प्लेयर- मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे शिखर धवन का ये रिकॉर्ड? इतनी बार गेंद पर पहुंचाना होगा बॉउंड्री पार

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 'इस तरह टेस्ट में वापसी नहीं होगी', श्रेयस अय्यर पर आर अश्विन का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली-गावस्कर से लेकर संजीव गोयंका-केएल राहुल तक, एक से बढ़कर एक कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहा पिछला आईपीएल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या अपना ही ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली या शुभमन गिल मारेंगे बाजी? मजेदार होगा ये सीजन

IPL 2025 ipl kkr Aakash Chopra
Advertisment