IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इस लीग के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कस ली है. हर सीजन की तरह इस बार भी आईपीएल के कई रिकॉर्ड बन सकते हैं. जबकि कुछ रिकॉर्ड टूटते ही दिख सकते हैं. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का 8 साल वाला पुराना महारिकॉर्ड अभी भी कायम है. इस रिकॉर्ड को गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) तोड़ सकते हैं. कोहली जिस फॉर्म में है देखा जाए तो वो भी अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
विराट कोहली ने बनाए हैं एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में 973 रन बनाए थे. उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. हालांकि भारतीय टीम के स्टार ओपनर और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल उनके इस रिकॉर्ड की नजदीक जरूर पहुंचे थे, लेकिन तोड़ नहीं पाए थे. हालांकि विराट कोहली भी अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, क्योंकि वो RCB के लिए ओपनिंग करते हैं और वो हर मैच की प्लेइंग 11 में भी शामिल होते हैं.
शुभमन गिल इस रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम
शुभमन गिल आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तान करते नजर आएंगे. वहीं वो बतौर ओपनर भी टीम के लिए खेलने उतरेंगे. जाहिर तौर पर वो हर मैच की प्लेइंग 11 में शामिल होंगे. ऐसे में उनके पास लंबी पारी खेलने का पूरा समय होगा. इससे पहले शुभमन गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे और ऑरेन्ज कैप को अपने नाम किया था. उस सीजन गिल ने 890 रन बनाए थे, लेकिन कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए थे. भी जीती थी और उस सीजन में उन्होंने 890 रन बनाए थे यानि वह कोहली के रिकॉर्ड तोड़ने के काफी नजदीक पहुंचे थे. ऐसे में वो कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के सबसे प्रबल दावेदार हैं.
यह भी पढ़ें: अब तक सिर्फ इन 4 गेंदबाजों के ही नाम है IPL का ये बड़ा रिकॉर्ड, जेम्स फॉल्कनर अकेले विदेशी बॉलर
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले MS Dhoni का एनिमल लुक हुआ वायरल, डायरेक्टर संदीप वांगा को भी तेवर दिखाते आए नजर