अब तक सिर्फ इन 4 गेंदबाजों के ही नाम है IPL का ये बड़ा रिकॉर्ड, जेम्स फॉल्कनर अकेले विदेशी बॉलर

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. इस बार भी कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटते नजर आएंगे. वहीं आईपीएल में अब तक सिर्फ 4 गेंदबाजों ने 2 बार 5-5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. इस बार भी कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटते नजर आएंगे. वहीं आईपीएल में अब तक सिर्फ 4 गेंदबाजों ने 2 बार 5-5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL Records

अब तक सिर्फ इन 4 गेंदबाजों के ही नाम है IPL का ये बड़ा रिकॉर्ड, जेम्स फॉल्कनर अकेले विदेशी बॉलर (Social Media)

IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का मंच तैयार हो गया है. 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस सीजन भी आईपीएल के कई रिकॉर्ड बनेंगे, तो वहीं कुछ रिकॉर्ड टूटते भी नजर आ सकते हैं. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 4 गेंदबाजों ने ही 2 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है, जिसमें 3 भारतीय गेंदबाज शामिल हैं.

जेम्स फॉल्कनर IPL में 2 बार पांच विकेट लेने वाले अकेले विदेशी गेंदबाज

Advertisment

आईपीएल के इतिहास में 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले जेम्स फॉल्कनर एकलौते गेंदबाज हैं. फॉल्कनर ने साल 2011 से लेकर 2017 तक कई टीमों के लिए आईपीएल खेला है. इस दौरान उन्होंने 2 बार एक पारी में 5 विकेट चटकाए. जेम्स फॉल्कनर की आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 60 मैचों में कुल 59 विकेट हासिल किए हैं.

भुवनेश्वर कुमार-जयदेव उनादकट और बुमराह ने किया है ये कारनामा

वहीं आईपीएल के इतिहास में 2 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भारत के 3 गेंदबाज कर चुके हैं. ये गेंदबाज जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह हैं. उनादकट 2010 से आईपीएल खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 105 मैचों में 99 विकेट चटकाए हैं. IPL 2025 में वो 100 के आंकड़े को पार कर सकते हैं.

वहीं भुवनेश्वर कुमार अब तक 176 आईपीएल मैचों में 181 विकेट चटका चुके हैं. जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 133 मैच खेलकर 165 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बुमराह IPL 2025 के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं, क्योंकि वो फिट नहीं हैं, लेकिन जल्द ही उनकी Mumbai Indians में वापसी हो सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट का प्रदर्शन आईपीएल में अपनी अपनी टीम के लिए कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 23 मार्च को कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, हार्दिक बैन के चलते नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में 24 मार्च को पहली बार मैदान पर उतरेंगे ऋषभ पंत, उनके सारे मैचों की डेट कर लीजिए नोट

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025
Advertisment