IPL 2025: 23 मार्च को कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, हार्दिक बैन के चलते नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में हार्दिक पांड्या बैन के चलते मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं कर पाएंगे. तो आइए बताते हैं कि MI की कमान कौन संभाल सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में हार्दिक पांड्या बैन के चलते मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं कर पाएंगे. तो आइए बताते हैं कि MI की कमान कौन संभाल सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025: 23 मार्च को कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, हार्दिक बैन के चलते नहीं खेल पाएंगे पहला मैच

IPL 2025: 23 मार्च को कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, हार्दिक बैन के चलते नहीं खेल पाएंगे पहला मैच Photograph: (social media)

IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है. सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 23 मार्च को मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, बुरी खबर ये है कि मुंबई के कप्तान हार्दिक टीम की कमान नहीं संभाल सकेंगे, जिसकी वजह उनपर लगा हुआ बैन है.

Advertisment

हार्दिक पांड्या पर क्यों लगा बैन?

IPL 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसके लिए सभी में उत्साह है. मगर, आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मैच में हार्दिक पांड्या प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे. बैन के चलते उन्हें पहला मैच मिस करना पड़ेगा. दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि कप्तान हार्दिक के ऊपर स्लो ओवर रेट की वजह से बैन लगाया गया है.

आईपीएल के नियमों के मुताबिक आईपीएल के एक सीजन में 3 बार स्लो ओवर रेट पाए जाने पर टीम के कप्तान पर 1 मैच का बैन लगा दिया जाता है और आईपीएल 2024 में मुंबई 3 बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई. हार्दिक आईपीएल 2024 में इसी के दोषी पाए गए थे, जिसके चलते उनपर बैन लगा और वह IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.

IPL 2025 के पहले मैच में कौन कर सकता है MI की कप्तानी?

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान तो हार्दिक पांड्या ही हैं, लेकिन बैन के चलते वह पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. तो सवाल उठता है कि उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा? 2 नाम सामने आते हैं... जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव. ये दोनों ही खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार हैं.

मगर, इन दोनों में से देखा जाए, तो बुमराह के कप्तान बनने की ज्यादा उम्मीद लग रही है. बूम-बूम को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए सबसे अधिक कीमत देकर यानि 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया और अपने पास बरकरार रखा. कहीं ना कहीं बुमराह का पलड़ा सूर्या से भारी लग रहा है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में 24 मार्च को पहली बार मैदान पर उतरेंगे ऋषभ पंत, उनके सारे मैचों की डेट कर लीजिए नोट

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग-11, जानें किन्हें मिल सकता है मौका

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment