IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. इस बार लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्ड कीमत पर नीलामी से खरीदा था. ऐसे में अब फैंस ये जानना चाहेंगे कि पंत कौन-कौन सी तारीख पर मैदान पर उतरेंगे. तो आइए आपको लखनऊ सुपर जायंट्स के पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं.
ऋषभ पंत संभालेंगे LSG की कमान
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत में ऋषभ पंत को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. इसी के साथ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वही, जब LSG ने उन्हें टीम की कमान सौंपी, तो पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान बन गए. आपको बता दें, 2022 में फ्रेंचाइजी लीग में शामिल हुई लखनऊ ने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में LSG को उम्मीद रहेगी की पंत की कप्तानी में फ्रेंचाइजी बेहतर प्रदर्शन करे और उसकी पहली ट्रॉफी जीतने की दावेदारी पेश कर सके.
पहला मैच विशाखापट्टनम में क्यों खेलेगी दिल्ली?
दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम है, जो दिल्ली में स्थित है. मगर, इस बार DC को 2 मैच विशाखापट्टनम में खेलने हैं. अब चूंकि, दिल्ली को अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च को खेलना है. ये मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
ऐसा है लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा शेड्यूल
24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स से उसके घर पर
27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से उसके घर पर
1 अप्रैल: लखनऊ सुपर जांयट्स VS पंजाब किंग्स
4 अप्रैल: लखनऊ सुपर जांयट्स VS मुंबई इंडियंस
6 अप्रैल: लखनऊ सुपर जांयट्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स
12 अप्रैल: लखनऊ सुपर जांयट्स VS गुजरात टाइटंस
14 अप्रैल: लखनऊ सुपर जांयट्स VS चेन्नई सुपर किंग्स
19 अप्रैल: लखनऊ सुपर जांयट्स VS राजस्थान रॉयल्स
22 अप्रैल: लखनऊ सुपर जांयट्स VS दिल्ली कैपिटल्स
27 अप्रैल: लखनऊ सुपर जांयट्स VS मुंबई इंडियंस
4 मई: लखनऊ सुपर जांयट्स VS पंजाब किंग्स
9 मई: लखनऊ सुपर जांयट्स VS आरसीबी
12 मई: लखनऊ सुपर जांयट्स VS गुजरात टाइटंस
18 मई: लखनऊ सुपर जांयट्स VS सनराइजर्स हैदराबाद
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में टूट सकता है विराट कोहली का '973' रन वाला रिकॉर्ड, ये 2 बल्लेबाज कर सकते हैं ऐसा