/newsnation/media/media_files/2025/03/18/wKfeEApzZfXcreVojGEN.jpg)
IPL 2025 CSK Possible 11 Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसका पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की 2 सबसे सफल टीमों यानि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अपना-अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलने वाली हैं. ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए देखते हैं कि इस मैच के लिए चेन्नई की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है और किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
ओपनिंग जोड़ी में नहीं बदलाव
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव नहीं हुआ है. दरअसल, फ्रेंचाइजी ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन कर बरकरार रखा था, तो वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे को मेगा ऑक्शन से RTM का इस्तेमाल करते हुए अपने साथ जोड़ लिया था. ऐसे में एक बार फिर चेन्नई की ओर से गायकवाड़ और कॉन्वे की तूफानी जोड़ी पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे.
मिडिल ऑर्डर
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तीसरे नंबर पर रचिन रविंद्र बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. फिर मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं.
बॉलिंग यूनिट
अपकमिंग सीजन में अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालने के लिए CSK के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं. तो वहीं, पेसर्स में मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराणा हैं, जिन्हें मौका मिल सकता है. ऐसे में चेन्नई पूरी मजबूती और एक बेहतरीन प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, खलील अहमद/अंशुल कंबोज और मथीषा पथिराणा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में टूट सकता है विराट कोहली का '973' रन वाला रिकॉर्ड, ये 2 बल्लेबाज कर सकते हैं ऐसा