/newsnation/media/media_files/2025/03/18/syi0Dzv8fkyfh1i0mtDn.jpg)
ms dhoni animal look viral Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिनों का वक्त है. लेकिन, इससे पहले हर तरफ एमएस धोनी की ही चर्चा है, जिसकी वजह उनका एनिमल लुक है. जी हां, सोशल मीडिया पर माही का एनिमल लुक वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह संदीप रेड्डी वांगा के डारयरेक्शन में बनी एनिमल फिल्म में रणवीर कपूर वाले लुक में नजर आ रहे हैं. माही का ये किलर लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
MS Dhoni के एनिमल लुक ने लूटी महफिल
संदीप रेड्डी वांगा के डारयरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' में नजर आया रणबीर कपूर का लुक काफी वायरल हुआ था. लंबे बाल और बियर्ड लुक में रणवीर ने खूब महफिल लूटी थी. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का ये एनिमल वाला लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
दरअसल, धोनी ई-मोटोराड के लिए एक विज्ञापन में दिख रहे हैं. इस ऐड में माही के साथ एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा भी नजर दिख रहे हैं. जहां सुना जा सकता है कि धोनी संदीप रेड्डी वांगा से कहते हैं कि 'सुनाई दे रहा है मुझे, बहरा नहीं हूं मैं'. इस विज्ञापन में धोनी के डायलॉग के साथ ही स्टाइल भी एनिमल के रणवीर कपूर की तरह हैं. इतना ही नहीं एनिमल फिल्म का ये वाला डायलॉग भी काफी वायरल हुआ.
My favourite animal is when DHONI remembers who he is 🔥 pic.twitter.com/Jgr3MDO28f
— EMotorad (@e_motorad) March 18, 2025
बताते चलें, माही गाड़ियों के काफी शौकीन हैं. उनके घर पर बने गैराज में सैकड़ों गाड़ियां हैं, जिनकी देखभाल माही भी करते हैं. समय-समय पर धोनी को इन गाड़ियों को चलाते भी देखा गया है.
4 करोड़ में CSK ने किया रिटेन
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें एमएस धोनी का नाम भी शामिल रहा. माही को फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड प्लेयर के रूप में सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में 24 मार्च को पहली बार मैदान पर उतरेंगे ऋषभ पंत, उनके सारे मैचों की डेट कर लीजिए नोट