Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के नए संकटमोचक बनकर उभरे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस ने लगभग हर मैच में भारतीय टीम को संकट ने निकाला और जीत की राह दिखाई. उनके प्रदर्शन को देखते हुए भी उन्हें साइलेंट हीरो कहा गया. श्रेयस की जगह वनडे टीम में पक्की हो चुकी है. उनका अगला लक्ष्य टेस्ट टीम में वापसी है. लेकिन उसके पहले उन्हें आईपीएल खेलना है. आईपीएल के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज होनी है. आर अश्विन ने श्रेयस के टेस्ट में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
टेस्ट में इस आधार पर वापसी नहीं होनी चाहिए
आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की सराहना की और उनकी टेस्ट में वापसी का समर्थन भी किया. हालांकि अश्निन ने कहा कि, श्रेयस अय्यर का वनडे में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे टेस्ट में वापसी चाहेंगे लेकिन उनकी टेस्ट में वापसी का आधार आईपीएल नहीं होना चाहिए. वे अभी फॉर्म में हैं और संभवत: आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन इस आधार पर टेस्ट टीम में वापसी उचित नहीं है.
हो गए थे ड्रॉप
श्रेयस अय्यर 2024 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेलने गई टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन उसके बाद इंजरी की वजह से इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए. इस दौरान इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन साधारण था. बीसीसीआई ने उन्हें फिटनेस पर काम करने और घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी. श्रेयस ने तब बोर्ड की ये सलाह नहीं मानी इसके परिणामस्वरुप उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कांट्रैक्ट से हटा दिया गया. इसके बाद श्रेयस हर फॉर्मेट की घरेलू क्रिकेट खेली है और वनडे में वापसी की है. देखना होगा कि इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें जगह मिलती है या नहीं.
पहले मैच में जड़ा था शतक
श्रेयस अय्यर ने 2021 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और पहले ही मैच में शतक लगाया था. अब तक 14 टेस्ट की 24 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 811 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कोहली-गावस्कर से लेकर संजीव गोयंका-केएल राहुल तक, एक से बढ़कर एक कॉन्ट्रोवर्सी से भरा रहा पिछला आईपीएल
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या अपना ही ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली या शुभमन गिल मारेंगे बाजी? मजेदार होगा ये सीजन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस बार भी क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, रोहित शर्मा को करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: अभिषेक-हेड और क्लासेन के बाद SRH के लिए धमाल मचाने को ईशान किशन हैं तैयार, 19 गेंदों पर जड़ दिए 40 रन