IPL 2025: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण शुरू हो रहा है. 10 टीमों के बीच खिताब को लेकर प्रतियोगिता होगी. गत विजेता केकेआर खिताब को डिफेंड करने उतरेगी. एक बार फिर सोशल मीडिया पर खिलाड़ी ट्रेंड करेंगे. वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी के प्रशंसकों के बीच फैन वॉर भी शुरु हो जाएगा. पिछला सीजन विवादों से भरा रहा. आगे हम उन तमाम वाकयों पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं.
विराट कोहली-सुनील गावस्कर
आईपीएल 2024 में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें हो रही थी. संजय मांजरेकर से लेकर सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने इसपर सवाल किए थे. वहीं आरसीबी बैटर ने एक मैच से पूर्व प्री मैच शो के दौरान कहा कि उन्हें बाहरी शोर से फर्क नहीं पड़ता. इसपर गावस्कर का कहना था, "अगर आपको बाहरी बातों से फर्क नहीं पड़ता तो आप इनका जवाब क्यों देते हैं?"
केएल राहुल-संजीव गोयनका
ये वाकया 8 मई 2024 को हुआ था. लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 17 का मैच नंबर-57 खेला गया. लखनऊ द्वारा मिले 166 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने महज 9.4 ओवर में हासिल कर लिया. मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल पर बरस पड़े. दरअसल कुछ विजुअल्स में गोयनका गुस्से में केएल को काफी कुछ कहते दिखे. वहीं राहुल का सिर झुका हुआ था.
हार्दिक पांड्या-संजय मांजरेकर
हार्दिक पांड्या पिछले संस्करण में मुंबई इंडियंस के कैप्टन नियुक्त किए गए. हालांकि एमआई फैंस को यह रास नहीं आया. आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक जिस भी मैदान पर गए, वहां दर्शकों ने उन्हें जमकर "बू" किया. हद तो तब हुई जब मुंबई बनाम राजस्थान मैच में टॉस के दौरान संजय मांजरेकर को दर्शकों को "बिहेव" कहना पड़ा.
हर्षित राणा
आरसीबी और केकेआर आईपीएल 2024 के मैच नंबर-36 में आमने-सामने थी. इस मैच में विराट कोहली हर्षित राणा की फुल टॉस गेंद पर आउट हो गए. हालांकि उन्हें लगा कि ये नो-बॉल है. इसलिए वह अंपायर से बहस करने लगे. मामला थर्ड अंपायर के पास गया. तीसरे अंपायर ने कोहली को आउट करार दिया. आरसीबी के सुपरस्टार इससे नाखुश नजर आए. निराशा में विराट मैदान से बाहर जाते हुए गुस्से में बुदबुदाते नजर आए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या अपना ही ये महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली या शुभमन गिल मारेंगे बाजी? मजेदार होगा ये सीजन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस बार भी क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, रोहित शर्मा को करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अभिषेक-हेड और क्लासेन के बाद SRH के लिए धमाल मचाने को ईशान किशन हैं तैयार, 19 गेंदों पर जड़ दिए 40 रन
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे शिखर धवन का ये रिकॉर्ड? इतनी बार गेंद पर पहुंचाना होगा बॉउंड्री पार