Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

IPL 2025 में क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे शिखर धवन का ये रिकॉर्ड? इतनी बार गेंद पर पहुंचाना होगा बॉउंड्री पार

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. सीजन का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली आरसीबी की ओर से खेलने उतरेंगे.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. सीजन का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली आरसीबी की ओर से खेलने उतरेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli ipl records

IPL 2025 में क्या विराट कोहली तोड़ पाएंगे शिखर धवन का ये रिकॉर्ड? (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की 22 मार्च से शुरुआत हो रही है. आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. विराट कोहली एक बार फिर आरसीबी की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. वहीं कोहली इस बार RCB को उसकी पहली ट्रॉफी दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. इस दौरान विराट के पास शिखन धवन का एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. हालांकि इसके के लिए विराट कोहली को काफी गेंद को बॉउंड्री पार पहुंचाना होगा.

Advertisment

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अभी शिखर धवन के नाम है. धवन ने 222 आईपीएल मैचों की 221 पारियों में 6769 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन ने कुल 768 चौके लगाए हैं. वहीं विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. बता दें कि शिखर धवन आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं.

विराट कोहली तोड़ सकते हैं शिखर धवन का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में ही आरसीबी के लिए डेब्यू किया था और अभी भी इसी टीम से जुड़े हैं. कोहली अब तक खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन तक 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 705 चौके लगाए हैं. कोहली धवन से सिर्फ 64 चौके दूर हैं. ऐसे में IPL 2025 में विराट कोहली धवन को पीछे छोड़ सकते हैं, क्योंकि अगर RCB की टीम प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई भी नहीं करती है तो भी उन्हें खेलने के लिए कम से कम 14 मुकाबले मिलेंगे. इस दौरान विराट धवन की पीछे छोड़ सकते हैं.

IPL 2024 में विराट कोहली ने 741 रन बनाए थे, जिसमें कुल 62 चौके शामिल थे. उससे पहले 2023 के सीजन में किंग कोहली ने 65 चौके लगाए थे. तो देखा जाए तो IPL 2025 में 64 चौके लगाना कोहली के लिए बड़ी बात नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli पर स्ट्राइक रेट का प्रेशर नहीं आने देगा इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, एबी डिविलियर्स ने दिया है बयान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले MS Dhoni का एनिमल लुक हुआ वायरल, डायरेक्टर संदीप वांगा को भी तेवर दिखाते आए नजर

Virat Kohli IPL 2025 shikhar-dhawan ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025
      
Advertisment